सांगली लोकसभा सीट शिवसेना ( यूबीटी ) को देने के फैसले पर एमवीए करे पुनर्विचार : कांग्रेस

Edited By Utsav Singh,Updated: 10 Apr, 2024 08:22 PM

mva should reconsider the decision of giving sangli seat to shiv sena ubt

कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने बुधवार को महा विकास आघाडी (एमवीए) से अनुरोध किया कि वह सांगली लोकसभा सीट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को देने के फैसले पर पुनर्विचार करे।

नेशनल डेस्क : कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने बुधवार को महा विकास आघाडी (एमवीए) से अनुरोध किया कि वह सांगली लोकसभा सीट उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को देने के फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र को उनकी पार्टी का गढ़ करार दिया। तीन दलों के विपक्षी गुट एमवीए ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के समझौते पर मुहर लगा दी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 21 सीट मिलीं और कांग्रेस 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने पर सहमत हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।यह समझौता तब हुआ जब कांग्रेस ने विवादास्पद सांगली और भिवंडी सीट पर अपना दावा छोड़ दिया, जो अब क्रमशः शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को आवंटित किया गया है।

PunjabKesari

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि सांगली क्षेत्र आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। सांगली जिले की पलुस-काडेगांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कदम ने कहा, ‘‘हमने ईमानदारी से कांग्रेस के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को यह सुनिश्चित करने के लिए मनाने की कोशिश की कि सांगली सीट पार्टी के पास रहे।”सांगली संसदीय क्षेत्र 1962 और 2014 के बीच कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन राकांपा से भाजपा में शामिल हुए संजयकाका पाटिल ने 2014 में इस सटी पर जीत हासिल की और 2019 में भी इसे बरकरार रखा। शिवसेना (यूबीटी) ने चंद्रहार पाटिल को सांगली सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट के लिए पांच चरणों में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच चुनाव होंगे और मतगणना चार जून को होगी।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!