महाराष्ट्र: महाशिवरात्रि में व्रत का खाना खाकर बिगड़ी 50 से अधिक लोगों की तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Mar, 2024 12:57 PM

nagpur health 50 people deteriorated eating fasting food mahashivratri

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 50 से अधिक लोग ‘महाशिवरात्रि' के दौरान व्रत का खाना खाकर बीमार पड़ गए। ये लोग जिले के कामठी और नागपुर शहर के कुछ इलाकों के रहने वाले हैं।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 50 से अधिक लोग ‘महाशिवरात्रि' के दौरान व्रत का खाना खाकर बीमार पड़ गए। ये लोग जिले के कामठी और नागपुर शहर के कुछ इलाकों के रहने वाले हैं। इन लोगों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर व्रत रखा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कामठी इलाके के कुछ लोगों ने व्रत के लिए बनाया गया ‘फलाहार' दुकानों तथा सड़क किनारे की गुमटियों से खरीदा था और इसे खाने के बाद उन्हें पेट दर्द और मितली की शिकायत हुई।

धंतोली पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि शहर के गणेश नगर इलाके में शुक्रवार को सिंघाड़े के आटे से बनी ‘जलेबी' (मिठाई) और अन्य खाद्य पदार्थ खाने के बाद एक परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि इतवारी इलाके का एक कपड़ा व्यापारी शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल से मिला ‘प्रसाद' खाने के बाद बीमार पड़ गया। इसी प्रकार नागपुर के वर्धमान नगर इलाके का एक व्यक्ति शुक्रवार देर रात खाना खाने के बाद बीमार पड़ गया, वहीं राणा प्रताप नगर की एक बुजुर्ग महिला ‘कढ़ी' खाने के बाद बीमार हो गई।

उन्होंने बताया कि बीमार हुए सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से अधिकतक लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) निकेतन कदम ने कहा कि पुलिस ने कामठी में कुछ दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग को भेजा जाएगा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!