अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस डूबता जहाज, जिसका कोई भविष्य नहीं

Edited By Updated: 02 Nov, 2022 04:56 PM

national news punjab kesari amit shah congress hamirpur

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है ,जिसका राजनीतिक रूप से कोई भविष्य नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस भारतीय राजनीति से बाहर हो जाएगी।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है ,जिसका राजनीतिक रूप से कोई भविष्य नहीं है और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस भारतीय राजनीति से बाहर हो जाएगी। शाह हमीरपुर जिले के नादौन कसवा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां वह नादौन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय अग्निहोत्री के लिए समर्थन मांग रहे थे। उन्होंने लोगों से भाजपा का मिशन रिपीट-2022 सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें ही थीं जिन्होंने कोरोना महामारी में लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की। 

गृह मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की जाती है क्योंकि उन्होंने भारत में कोविड-19 टीकों का निर्माण किया और देश की पूरी आबादी को इसे मुफ्त बांटकर लोगों की जान बचायी। गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी उपलब्धि किसी अन्य देश के किसी नेता को प्राप्त नहीं की है। शाह ने कहा कि वह खुशी महसूस कर रहे हैं कि उन्हें वीर भारतीय सैनिकों की भूमि का दौरा करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्होंने देश को अनेक बार आक्रमणकारियों से बचाया है।  शाह ने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत सरकार उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ‘वन रैंक, वन पेंशन' का अनुदान और भारतीय बलों में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना इस दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। 

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ को उनकी वीरता के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 03 नवंबर, 1947 को श्रीनगर हवाई अड्डे की रक्षा की थी और वह इस सम्मान को पाने वाले पहले व्यक्ति थे। गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने भारतीय नागरिकों और भारतीय सेना के हितों की रक्षा के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां झूठे लोगों की भरमार है जो हमेशा झूठे नारों से जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद अपने वादों को भूल जाते हैं। भाजपा ही ऐसी पाटर्ी है जो अपने सभी चुनावी घोषणापत्र के वादों को पूरा करती है और लोगों की प्रगति में मदद करती है। 

उन्होंने कहा कि ‘‘भारत अब विकास और इससे जुड़ी गतिविधियों में दुनिया के अग्रणी देशों में से एक बन चुका है। अब हम उन वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं पहले जिसका हम मोटी रकम देकर विदेशों से आयात करते थे।'' शाह ने जनकल्याण और लोगों की भलाई के लिए जयराम ठाकुर सरकार की सराहना की और मतदाताओं से कहा कि भाजपा का कार्यकाल दोहराने के लिए उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए। 

उन्होंने निरंतर काम करने वाली अथक ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की और कहा कि देश और राज्यों पर शासन करने के लिए हमें ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है। वह भाजपा ही है जिसने जम्मू कश्मीर के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने और शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए धारा 370 को समाप्त किया। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य भगवान राम मंदिर की भी बात की, जो 2024 में देश को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी एक पवित्र व्यक्ति हैं और यही कारण है कि वह वाराणसी, केदारनाथ, बद्रीनाथ और अयोध्या में हिंदू मंदिरों का जीर्णोद्धार करने में लगे हुए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!