Edited By Mehak,Updated: 19 Dec, 2025 03:25 PM

बांग्लादेश में 2024 के चर्चित छात्र आंदोलन से जुड़े प्रमुख छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का 18 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। वह शेख हसीना विरोधी संगठन इंकलाब मंच के अहम चेहरे थे। ढाका में हुए गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए...
नेशनल डेस्क : बांग्लादेश की राजनीति और छात्र आंदोलनों से जुड़ा एक बड़ी घटना सामने आई है। साल 2024 के चर्चित छात्र आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। सिंगापुर सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उन पर हुए हमले में लगी गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हुई। इस खबर के बाद बांग्लादेश में शोक और तनाव का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2025 को शरीफ उस्मान हादी को गंभीर हालत में सिंगापुर ले जाया गया था। उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल की Neurosurgical ICU में भर्ती किया गया, जहां राष्ट्रीय तंत्रिका विज्ञान संस्थान से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और 18 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।
कौन थे शरीफ उस्मान हादी
शरीफ उस्मान हादी शेख हसीना विरोधी संगठन 'इंकलाब मंच' का प्रमुख चेहरा और प्रवक्ता था। वह आगामी फरवरी चुनाव में ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी प्रचार कर रहा था। जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान इंकलाब मंच राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया था, जिसने तत्कालीन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया था।
हादी का जन्म बांग्लादेश के झलकाठी जिले में हुआ था। उसका परिवार साधारण और धार्मिक पृष्ठभूमि से था। उसके पिता मदरसा शिक्षक थे, जिनसे उसे अनुशासन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा मिली। हादी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेसराबाद कामिल मदरसा से की थी।
इंकलाब मंच और विवाद
इंकलाब मंच को लेकर बांग्लादेश की राजनीति में लगातार विवाद रहा है। कई मौकों पर इस संगठन पर कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े होने के आरोप लगे। छात्र आंदोलन के बाद बनी अंतरिम सरकार ने इस मंच को भंग कर दिया था और चुनाव में भाग लेने से भी रोक दिया था, हालांकि इससे जुड़े नेता राजनीतिक रूप से सक्रिय बने रहे।
दिनदहाड़े हुआ था हमला
12 दिसंबर 2025 को ढाका में पलटन इलाके के कल्वरट रोड पर शरीफ उस्मान हादी पर हमला हुआ था। वह ऑटो से जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जो सीधे उसके सिर में लगी। गंभीर रूप से घायल हादी को पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों की सलाह से उसे सिंगापुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।