बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दूसरे कार्यकाल का पहला बंगाल दौरा, लोकसभा चुनाव को लेकर बनी ये रणनीति

Edited By Anil dev,Updated: 19 Jan, 2023 10:56 AM

national news punjab kesari bjp j p nadda west bengal

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत बृहस्पतिवार को नादिया जिले से करेंगे। जे पी नड्डा का दूसरे कार्यकाल का पहला बंगाल दौरा है।

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत बृहस्पतिवार को नादिया जिले से करेंगे। जे पी नड्डा का दूसरे कार्यकाल का पहला बंगाल दौरा है। नड्डा बुधवार रात कोलकाता पहुंचे थे। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार को पहले वह मायापुर में इस्कॉन मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह बेथुयाडहरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर उत्तरी नादिया के नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे और कृष्णानगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करेंगे।'' भाजपा को 2019 के चुनाव में कृष्णानगर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने मात दी थी। 

नड्डा का दौरा देश भर के उन 144 लोकसभा क्षेत्रों में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के ‘प्रवास' अभियान का हिस्सा है जहां पार्टी 2019 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी। अगले कुछ महीनों में, नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की 24 लोकसभा सीट का दौरा करेंगे और इस दौरान वे 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य में 42 में से 18 सीट पर जीत दर्ज की थी। 

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी। तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि नड्डा के दौरे को अहमियत देने से इनकार कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘ हमने 2021 विधानसभा चुनाव से पहले देखा था कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल में डेरा डाल दिया था, लेकिन पार्टी को फिर भी हार का ही सामना करना पड़ा।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!