Edited By Shubham Anand,Updated: 08 Oct, 2025 05:05 PM

मुंबई वासियों के लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पहला फेज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटित किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद उनकी...
नेशनल डेस्क : मुंबई के लोगों का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले फेज का भव्य उद्घाटन कर दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मुंबई में आतंकी हमलें के बाद कांग्रेस की सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। कांग्रेस की कमजोरी से कई जानें गई थी।
मेट्रो और कनेक्टिविटी में सुधार
पीएम मोदी ने कहा कि अब मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिल गई है, जिससे शहर में सफर आसान होगा और लोगों का समय बचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की सरकार ने इस कार्य को रोक रखा था, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने विकास को नया आयाम दिया है। उन्होंने उड़ान योजना के माध्यम से किसानों सहित सभी नागरिकों को होने वाले लाभ का भी जिक्र किया।
मुंबई: भारत का वाइब्रेंट शहर
प्रधानमंत्री ने मुंबई को भारत के सबसे वाइब्रेंट और आर्थिक राजधानी के रूप में प्रदर्शित करते हुए कहा कि युवा हमारी ताकत हैं और भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने 2008 के आतंकवादी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस सरकार ने कमजोर संदेश दिया था, जबकि वर्तमान सरकार सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई में दृढ़ है।
देश और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि
पीएम मोदी ने कहा कि देश और नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत आज घर में घुसकर आतंकवाद को कठोर जवाब देने में सक्षम है। नए एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी से मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।