Diamond League : एक बार फिर 'गोल्ड' जीतने से चूक गए नीरज चोपड़ा, लेकिन कर गए लाखों की कमाई

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Sep, 2024 08:34 AM

neeraj chopra s target is diamond trophy final match has started

डायमंड लीग में भारत को वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह आज देर रात एक्शन में हैं। नीरज का लक्ष्य इस प्रतियोगिता में 90 मीटर का जैवलिन थ्रो फेंकने का है, जो कि अभी तक उनके लिए...

Brussels Diamond League Final 2024: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह एक सेंटीमीटर से खिताब से चूक गए। चोपड़ा ने 87.86 मीटर का थ्रो किया और लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने 2022 में इस ट्रॉफी को जीता था और पिछले साल भी दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87.87 मीटर के थ्रो से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए।

ग्रेनाडा के पीटर्स, जो दो बार के विश्व चैम्पियन हैं, ने पहले प्रयास में ही अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टोक्यो ओलंपिक के चैम्पियन चोपड़ा ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

लेकिन कर गए लाखों की कमाई

डायमंड लीग 2024 का खिताब जीतने वाले एंडरसन पीटर्स को केवल प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि उन्हें 30,000 डॉलर की पुरस्कार राशि भी प्राप्त हुई। इसके अलावा, उन्हें 2025 में जापान में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्डकार्ड स्थान भी मिला है, जिसका मतलब है कि वह अगले वैश्विक मंच के लिए पहले ही अपना टिकट हासिल कर चुके हैं।

वहीं, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा को 12,000 डॉलर का इनाम मिला, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 10,06,599 रुपये होता है। हालांकि, नीरज को 2025 में जापान में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कंपीट करना होगा, जो उनकी आगामी चुनौतियों को दर्शाता है। तीसरे से लेकर आठवें स्थान तक रहे एथलीट्स को 1,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई।

यह भी पढ़ें- लड़की से बोला- 'आर्मी में अफसर हूं', शादी के बाद सामने आई सच्चाई, तबाह हुई जिंदगी

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर निशाना लगाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट में उनके थ्रो इस प्रकार थे:

पहले प्रयास में: 86.82 मीटर
दूसरे प्रयास में: 83.49 मीटर
तीसरे प्रयास में: 87.86 मीटर
चौथे प्रयास में: 82.04 मीटर
पांचवें प्रयास में: 83.30 मीटर
छठे प्रयास में: 86.46 मीटर

फाइनल में शामिल सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन:

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स: 87.87 मीटर
भारत के नीरज चोपड़ा: 87.86 मीटर
जर्मनी के जूलियन वेबर: 85.97 मीटर
मोल्डोवा के एड्रियन मर्डारे: 82.79 मीटर
जापान के जे रोड्रिक डीन: 80.37 मीटर
यूक्रेन के आर्थर फेल्फनर: 79.86 मीटर
बेल्जियम के टिमोथी हरमन: 76.46 मीटर

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!