अस्पताल ने बच्चे को मृत बताया, दफ्नाने से पहले दादी ने आखिरी बार खोला बॉक्स तो रह गई दंग

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 11:38 AM

newborn was declared dead but then found alive

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। अस्पताल ने एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया लेकिन जब परिवार दफनाने की तैयारी कर रहा था, तभी बच्चे की दादी ने उसका चेहरा देखने की इच्छा जताई और कुछ ऐसा देखा जिसने...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। अस्पताल ने एक नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया लेकिन जब परिवार दफनाने की तैयारी कर रहा था, तभी बच्चे की दादी ने उसका चेहरा देखने की इच्छा जताई और कुछ ऐसा देखा जिसने सभी को हैरान कर दिया  बच्चा जिंदा था। 7 जुलाई की शाम बीड के स्वामी रामानंद तीर्थ गवर्नमेंट हॉस्पिटल में बालिका घुगे नाम की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के तुरंत बाद डॉक्टरों ने कह दिया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है। परिवार को इस दुखद सूचना के बाद पूरी रात शिशु को अस्पताल में ही मृत समझकर रखा गया। अगले दिन सुबह अस्पताल की ओर से नवजात का 'शव' परिवार को एक बॉक्स में सौंप दिया गया। बच्चे के माता-पिता और दादा-दादी बेहद दुखी थे और गांव ले जाकर रीति-रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे।

दादी की 'आखिरी झलक' बनी जीवन की नई शुरुआत

जब शिशु के दादा उसे बाइक पर दफनाने ले जा रहे थे, तभी कुछ जरूरी सामान लाने में 10 मिनट की देरी हुई। इसी बीच बच्चे की दादी ने कहा कि वह अंतिम बार उसका चेहरा देखना चाहती हैं। जैसे ही उन्होंने कपड़ा हटाया, तो देखा कि बच्चे के शरीर में हलचल हो रही है। इस पल ने पूरे परिवार को दंग और खुशी से भर दिया। शिशु अब भी सांस ले रहा था।

तुरंत अस्पताल ले जाया गया बच्चा

परिवार बिना देरी किए नवजात को अंबाजोगाई गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है। बाद में उसे दोबारा स्वामी रामानंद तीर्थ गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। नवजात की मां बालिका घुगे ने बताया कि उन्होंने बच्चे के शरीर में हलचल देखी थी और नर्स को बताया भी था। लेकिन नर्स ने यह कहकर बात टाल दी कि बच्चा मर चुका है।
उन्होंने कहा, "रात में बच्चे को एक बॉक्स में रख दिया गया। जब हम उसे ले जा रहे थे तो उसमें हरकत दिखी, लेकिन नर्स ने अनसुना कर दिया।"

जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस चौंकाने वाली घटना के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। अस्पताल के एक्टिंग एडमिनिस्ट्रेटर राजेश काचरे ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
एक कमेटी बनाई गई है जो कुछ दिनों में पूरी रिपोर्ट देगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!