वैज्ञानिकों को मिली 'नई धरती': हमारे सबसे करीबी तारे के पास मिला पृथ्वी जैसा ग्रह...जहां मुमकिन है जीवन

Edited By Updated: 16 Aug, 2025 11:10 AM

new earth earth like planet found near our closest star wh

खगोल विज्ञान की दुनिया में एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है। वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल के सबसे करीबी, सूर्य जैसे तारे अल्फा सेंटॉरी A के पास एक ऐसे ग्रह की खोज की है, जहाँ जीवन मुमकिन हो सकता है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल करके इस...

नेशनल डेस्क: खगोल विज्ञान की दुनिया में एक बड़ी और रोमांचक खबर सामने आई है। वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल के सबसे करीबी, सूर्य जैसे तारे अल्फा सेंटॉरी A के पास एक ऐसे ग्रह की खोज की है, जहाँ जीवन मुमकिन हो सकता है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल करके इस ग्रह का पता लगाया गया है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह पहली बार होगा जब हमारे इतने पास किसी दूसरे तारे के पास रहने योग्य ग्रह की पहचान हुई है।

गोल्डीलॉक्स जोन में है यह 'नई धरती'
वैज्ञानिकों ने इस नए ग्रह को अल्फा सेंटॉरी Ab नाम दिया है और उनका मानना है कि यह अपने तारे के गोल्डीलॉक्स जोन में स्थित है। गोल्डीलॉक्स जोन किसी तारे के आसपास का वह क्षेत्र होता है, जहाँ की परिस्थितियाँ जीवन के लिए अनुकूल मानी जाती हैं, क्योंकि यहाँ सतह पर तरल पानी मौजूद हो सकता है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खगोल वैज्ञानिक अनिकेत सांघी ने कहा कि यह खोज ग्रहों को खोजने और उनका अध्ययन करने की JWST की अद्भुत क्षमताओं को भी दिखाती है।

शनि के बराबर हो सकता है इसका द्रव्यमान
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक गैस दानव ग्रह हो सकता है, जिसका द्रव्यमान शनि के द्रव्यमान के लगभग बराबर है। यह ग्रह अपने तारे के चारों ओर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी के एक से दो गुना के बीच एक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!