तार- तार हुए रिश्ते! इकलौते बेटे ने 'सिलबट्टे' से कुचला मां-बाप का सिर, फिर शवों को...

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 05:45 PM

relationships torn apart only son crushes parents  heads with a grinding stone

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर इकलौते बेटे ने पैसो के विवाद के चलते बुजुर्ग माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी। हैवान बेटे ने आरोपी अम्बेश कुमार ने माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से वार...

Crime news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर इकलौते बेटे ने पैसो के विवाद के चलते बुजुर्ग माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी। हैवान बेटे ने आरोपी अम्बेश कुमार ने माता-पिता के सिर पर सिलबट्टे से वार किया और बाद में शवों को बोरे में भरकर कार से गोमती नदी में फेंक दिया। बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया। जानते हैं क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें- EPFO Alert! सैलरी से PF कटा, लेकिन EPFO अकाउंट तक नहीं पहुंचा? ऐसे करें 1 मिनट में चेक अपने अकाउंट का स्टेट्स

दिसंबर की रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अहमदपुर गांव में यह दिल दहला देने वाली वारदात बीते 8 दिसंबर को हुई थी। आरोपी अम्बेश कुमार ने स्वीकार किया कि रात 8 बजे उसका अपने माता-पिता 65 वर्षीय श्याम बहादुर और बबिता देवी के साथ पारिवारिक और पैसों को लेकर तीखी बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि बेटे अम्बेश ने सिलबट्टे से दोनों बुजुर्गों के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शवों को बोरे में भरा, उन्हें अपनी कार में रखा और फिर गोमती नदी में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- Bermuda Triangle Mystery: दुनिया में कहीं नहीं! वैज्ञानिकों को यहां पर मिला बरमूडा ट्रायंगल का अनोखा रहस्य

बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने खोला राज़

घटना के पाँच दिन बाद 13 दिसंबर को मृतक की बेटी वंदना देवी ने जफराबाद थाने में माता-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वंदना ने बताया कि 8 दिसंबर से ही माता-पिता लापता थे, और उनका भाई अम्बेश उन्हें ढूँढने निकला था। एएसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। सोमवार की शाम, पुलिस ने शक के आधार पर अम्बेश कुमार को घर के पास से पकड़ा। गहन पूछताछ के दौरान अम्बेश टूट गया और उसने माता-पिता की हत्या की पूरी कहानी बता दी।

एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अम्बेश कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी निशानदेही पर नदी में फेंके गए शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। हत्या के इस खुलासे से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!