बोइंग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त हुए निखिल जोशी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Feb, 2024 03:49 PM

nikhil joshi appointed new managing director of boeing defence india

कंपनी के संचालन को मजबूत करने और भारत के लिए तुरंत विकास रणनीति के तहत अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बोइंग डिफेंस इंडिया (बीडीआई) के प्रबंध निदेशक के रूप में निखिल जोशी की नियुक्ति की घोषणा की है। नई दिल्ली में स्थित जोशी भारत के रक्षा बलों...

नेशनल डेस्क. कंपनी के संचालन को मजबूत करने और भारत के लिए तुरंत विकास रणनीति के तहत अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने बोइंग डिफेंस इंडिया (बीडीआई) के प्रबंध निदेशक के रूप में निखिल जोशी की नियुक्ति की घोषणा की है। नई दिल्ली में स्थित जोशी भारत के रक्षा बलों के मिशन की तैयारी और आधुनिकीकरण को बढ़ाने के लिए बीडीआई के वर्तमान और भविष्य के कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, वह बोइंग इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे और बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी (बीडीएस) और बोइंग ग्लोबल सर्विसेज (बीजीएस) के साथ मिलकर काम करेंगे।

PunjabKesari

कितना है जोशी का अनुभव?

जोशी के पास एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है, जिसमें भारतीय नौसेना की विमानन शाखा में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ दो दशकों से अधिक की सेवा भी शामिल है। बोइंग में शामिल होने से पहले जोशी ने ईटन एयरोस्पेस के लिए देश के प्रबंधक के रूप में कार्य किया, जहां वह भारत में ईटन के व्यापार बढ़ाने के लिए आगे थे। उनके पास विभिन्न समुद्री टोही विमानों पर 4,000 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है और उन्होंने फ्रंटलाइन जहाजों और हवाई स्क्वाड्रन दोनों की कमान संभाली है।

भारत में बोइंग

एयरोस्पेस कंपनी भारत में आठ दशकों से अधिक समय से मौजूद है। वर्तमान में भारत 11 सी-17, 22 एएच-64 अपाचे , 15 सीएच-47 चिनूक, 12 पी-8आई, 3 वीवीआईपी विमान (737 एयरफ्रेम) और दो राज्य प्रमुख विमान (777 एयरफ्रेम) संचालित करता है, जो सभी बोइंग प्लेटफॉर्म हैं। भारत बोइंग की व्यावसायिक योजनाओं में सबसे आगे और केंद्र में है और बोइंग के लिए सबसे बड़े रक्षा बाजारों में से एक है। बीडीआई एक स्थानीय इकाई के रूप में कार्य करती है, जो भारत में सरकार और रक्षा ग्राहकों के लिए व्यापक जीवनचक्र समाधान पेश करती है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!