एयर इंडिया के बेड़े से बोइंग 747 विमानों को हटाने की कोई योजना नहीं : सरकार

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Jul, 2021 05:32 PM

no plans phase out boeing 747 planes air india fleet

सरकार ने बुधवार को कहा कि एअर इंडिया के बेड़े से बोइंग 747 विमानों के परिचालन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की कोई योजना नहीं है। नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान में...

नेशनल डेस्क: सरकार ने बुधवार को कहा कि एअर इंडिया के बेड़े से बोइंग 747 विमानों के परिचालन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की कोई योजना नहीं है। नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान में एअर इंडिया के अपने बेड़े से बोइंग 747 के परिचालन को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की कोई योजना नहीं है।’’

सिंह ने कहा कि आज की तारीख में विमानन कंपनी एअर इंडिया के बेड़े में चार बी 747-400 विमान मौजूद हैं तथा उनकी औसत आयु लगभग 26 वर्ष है। उन्होंने कहा कि अभी तीन विमान रख-रखाव जांच में हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि जनवरी-मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल-जून 2021 के दौरान घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 53 प्रतिशत की कमी आयी। उन्होंने कहा कि जनवरी-मार्च 2021 में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.3 करोड थी जो अप्रैल-जून 2021 में लगभग 1.1 करोड़ तक घट गयी।

सिंह ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मार्च-जून, 2021 के दौरान 5,637 घरेलू उड़ानों को रद्द किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर तथा उड़ानों एवं यात्रियों पर राज्य सरकारों के प्रतिबंधों के कारण, घरेलू उड़ान परिचालन पूर्ण रूप से शुरू नही हो पाए। उन्होंने कहा कि विमानन उद्योग के ऑकड़ों के अनुसार घरेलू विमानन कंपनियों के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2020 को करीब 74,800 थी जो 31 मार्च 2021 को घटकर 66,900 रह गयी। इस प्रकार कर्मचारियों की संख्या में करीब 7,900 की कमी दर्ज की गयी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!