ED ने अदालत को बताया- माल्या और नीरव ही नहीं, 36 कारोबारी हुए देश से फरार

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Apr, 2019 08:28 AM

not only mallya nirav modi 36 businessman absconding from country ed

अगस्ता वैस्टलैंड वी.वी.आई.पी. हैलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजैंट सुशेन मोहन गुप्ता द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने सोमवार को कहा कि उसके भी उन 36 कारोबारियों की तरह देश से फरार होने की संभावना है

नई दिल्ली: अगस्ता वैस्टलैंड वी.वी.आई.पी. हैलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजैंट सुशेन मोहन गुप्ता द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने सोमवार को कहा कि उसके भी उन 36 कारोबारियों की तरह देश से फरार होने की संभावना है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। ई.डी. ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत को बताया कि विजय माल्या और नीरव मोदी समेत कुल 36 कारोबारी हाल ही में देश से फरार हो चुके हैं।

जांच एजैंसी के विशेष लोक अभियोजक डी.पी. सिंह और एन.के. मट्टा ने सुशेन के उन दावों का विरोध किया कि उसकी समाज में गहरी जड़ें हैं। एजैंसी ने कहा कि विजय माल्या, ललित मोदी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और संदेसरा बंधु (स्टॄलग बायोटैक लिमिटेड के प्रवर्तक) की समाज में ज्यादा गहरी जड़ें थीं, इसके बाद भी वे देश छोड़ गए। ऐसे 36 कारोबारी हैं जो हाल ही में देश छोड़कर फरार हुए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!