Oppo ने लॉन्च की A सीरीज, कीमत सहित जानें फोन की खूबियां

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Apr, 2024 05:20 PM

oppo launched oppo a1s and oppo a1i in china

Oppo ने A सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Oppo A1s और Oppo A1i पेश किए हैं। Oppo A1s दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में लाया गया है। 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन यानी लगभग 14096 रुपये और 12GB+512GB...

गैजेट डेस्क. Oppo ने A सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Oppo A1s और Oppo A1i पेश किए हैं। Oppo A1s दो स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में लाया गया है। 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन यानी लगभग 14096 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन यानी लगभग 16448 रुपये है। Oppo A1s को तीन कलर ऑप्शन- नाइट सी ब्लैक, डस्क माउंटेन पर्पल, और तियानशुइबी (हरा) रंग में उपलब्ध है। वहीं Oppo A1i भी दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB में पेश किया गया है। 8GB+256GB वेरिएंट की की कीमत 1,099 युआन यानी लगभग 12920 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 1199 युआन यानी लगभग 14096 रुपये है। यह नाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल जैसे शेड्स में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन की सेल 19 अप्रैल से चीन में शुरू होगी। 

PunjabKesari

Oppo A1s

डिस्प्ले- Oppo A1s में 6.72-इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

कैमरा- इसमें रियर पैनल में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

प्रोसेसर- इसमें डाइमेंशन 6002 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक वर्चुअल रैम, 12 GB तक LPDDR4X रैम और 512 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। 

बैटरी-  इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

PunjabKesari

Oppo A1i

डिस्प्ले- Oppo A1i में 6.56-इंच IPS LCD HD+ 90Hz स्क्रीन है। 

कैमरा- इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 13MP का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर- इसमें डाइमेंशन 6020-चिपसेट मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR4x रैम, 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

बैटरी- इस फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!