Oscar 2023: ऑस्कर में भारत का जलवा, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Mar, 2023 08:36 AM

oscars 2023 the elephant whisperers wins best documentary short film

तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री  ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' केटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित OTT मंच ‘नेटफ्लिक्स' के इस डॉक्यूमेंट्री ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट', ‘हाउ डू यू...

नेशनल डेस्क: तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री  ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' केटेगरी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीत लिया है। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित OTT मंच ‘नेटफ्लिक्स' के इस डॉक्यूमेंट्री ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट', ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?', ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट' और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट' को मात दी। कार्तिकी गोंजाल्विस ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए इसे अपनी ‘‘मातृभूमि भारत'' को समर्पित किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज यहां हमारे और प्रकृति के बीच के पवित्र बंधन, मूल निवासी समुदाय के लोगों के सम्मान और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति और अंतत: सह-अस्तित्व की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी।'' गोंजाल्विस ने अकादमी पुरस्कार, निर्माता गुनीत मोंगा, उनके परिवार को धन्यवाद दिया और पुरस्कार को अपनी ‘‘मातृभूमि भारत'' को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘‘अकादमी का हमारी फिल्म को सराहने, मूल निवासियों और जानवरों पर ध्यान देने के लिए शुक्रिया... ‘नेटफ्लिक्स' का हम पर विश्वास करने... मेरी निर्माता गुनीत के साथ अपनी आदिवासी समझ को साझा करने के लिए बोमन और बेली का शुक्रिया...।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पूरी टीम के साथ-साथ मेरी मां, पिता तथा बहन ... और मेरी मातृभूमि भारत का शुक्रिया...।'' डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है। निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट' की मोंगा और अचिन जैन भी इसके निर्माता हैं। ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!