Ind-EU समिट को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- हमारी सहभागिता विश्व शांति और स्थिरता के लिए उपयोगी'

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jul, 2020 06:30 PM

our participation is useful for world peace and stability pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि भारत और यूरोपीय यूनियन नेचुरल पार्टनर हैं और हमारी साझेदारी विश्व में शांति यौर स्थिरता के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने भाषण की शुरूआत करते...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ (ईयू) के संबंधों के और अधिक विस्तार के मसयबद्ध कार्यक्रम के लिए एक ‘‘कार्रवाई- उन्मुख'' एजेंडा तैयार किये जाने पर जोर दिया। मोदी ने 15वें ईयू- भारत शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि वह ईयू के साथ भारत के संबंधों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आपसी रिश्तों को बढ़ावा देने के लिये एक दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिये।

मोदी ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें आपसी रिश्तों का विस्तार करने का काम तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए एक कार्रवाई- उन्मुख एजेंडा तैयार करना चाहिये।'' प्रधानमंत्री ने ईयू और भारत को ‘‘स्वाभाविक भागीदार'' बताते हुये हा कि यह भागीदारी दुनिया में शांति और स्थायित्व के लिये फायदेमंद है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और यूरोपीय संघ दोनों हीसार्वभौमिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं। दोनों की लोकतंत्र, बहुलवाद, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का सम्मान, समावेशी, बहुपक्षवाद, स्वतंत्रता और पारदर्शिता जैसे मूल्यों में आस्था है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत- ईयू की भागीदारी आर्थिक पुनर्निमाण और मानव- केन्द्रित वैश्वीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
PunjabKesari
शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा ऊर्सुला वान डेर लेयेन ने किया। ईयू भारत के लिये रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण समूह है। ईयू एक समूह के तौर पर 2018 में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार था। वर्ष 2018- 19 में भारत का ईयू के साथ द्विपक्षीय व्यापार 115.6 अरब डालर का रहा। इसमें भारत से निर्यात 57.17 अरब डालर और आयात 58.42 अरब डालर का रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!