पाक  का नया ड्रामाः बालाकोट की दूसरी बरसी पर WC अभिनंदन का नया वीडियो किया जारी

Edited By Tanuja,Updated: 27 Feb, 2021 04:42 PM

pakistan propaganda exposed new video of wing commander abhinandan

बालाकोट एयरस्ट्राइक को आज 2 साल हो गए। पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की दूसरी बरसी के मौके पर फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाया है। पाक ने अब  एक नए प्रॉपेगेंडा के जरिए अपना खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश कर रहा है...

इंटरनेशनल डेस्कः बालाकोट एयरस्ट्राइक को आज 2 साल हो गए। पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की दूसरी बरसी के मौके पर फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाया है। पाक ने अब  एक नए प्रॉपेगेंडा के जरिए अपना खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर (WC) अभिनंदन वर्धमान का एक नया वीडियो जारी किया है। 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों को खदेड़ने की कोशिश में अभिनंदन वर्धमान PoK में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था और 1 मार्च को भारत के दबाव के बाद वाघा बॉर्डर पर वापस छोड़ा था। तब पाकिस्तान ने अभिनंदन के कई वीडियो शेयर किए थे लेकिन अब एक नया वीडियो पाकिस्तान में शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो में अभिनंदन वर्धमान कश्मीर में शांति की अपील और पाकिस्तान एवं भारत में कोई अंतर न होने की बात करते दिख रहे हैं। अभिनंदन इस वीडियो में पाकिस्तानी आर्मी की खातिरदारी की तारीफ करते दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो से साफ है कि इसे कई बार एडिट किया गया है। वीडियो में एडिट से साफ है कि पाकिस्तान की ओर से अपने प्रॉपेगेंडे के लिए अभिनंदन के पुराने वीडियो का इस्तेमाल एडिट करके किया जा रहा है। हालांकि जिस तरह से वीडियो में इतने कट हैं, उससे इसकी सत्यता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

PunjabKesari

अभिनंद वर्धमान इस वीडियो में कहते हैं, 'ऊपर से जब मैंने देखा तो दोनों ही देशों में कोई अंतर नहीं लग रहा था। यहां तक कि मैं जब पैराशूट से नीचे गिरा तो यह भी पता नहीं चला कि मैं किस देश में हूं। आदमी भी दोनों देशों के एक से ही हैं। मैं जब नीचे गिरा तो मुझे चोट लगी थी काफी गहरी और मैं हिल नहीं पा रहा था। मैंने कोशिश की यह जानने की कि मैं कहां हूं। जब मुझे पता चला कि मैं अपने मुल्क में नहीं हूं तो मैंने भागने की कोशिश की। मेरे पीछे लोग आए थे और उनका जोश काफी ऊंचा था और वे चाहते थे कि मुझे पकड़ लें।' इससे आगे वह पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'तभी पाकिस्तानी सेना के दो जवान आए, उन्होंने मुझे पकड़ा और बचाया।

PunjabKesari

एक कप्तान, उन्होंने इन लोगों से बचाया यूनिट तक ले गए जहां फर्स्ट एड दिया गया हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां जांच हुई और एड दिया गया, तब से आपकी खातिरदारी के साथ मैं यहां पर हूं।' अभिनंदन कहते हैं, 'क्या हो रहा है कश्मीरी के साथ वह न आपको पता है न मुझे पता है। हमें शांति से सोचना चाहिए।' बता दें कि 27 फरवरी, 2019 को अभिनंदन वर्धमान पर बुरी तरह हमला किए जाने का वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो से पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया था। भारत ने इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान को जिनेवा संधि की याद दिलाई थी। ऐसे में पिटाई के वीडियो से लेकर खातिरदारी की बात से साफ है कि पाकिस्तान ने प्रॉपेगेंडा के लिए इस एडिटिड वीडियो का इस्तेमाल किया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!