Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Nov, 2025 12:11 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार बढ़त बना ली है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 186 सीटों पर आगे चल रहा है, जो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहले बताए गए अनुमान (160 सीटें)...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार बढ़त बना ली है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 186 सीटों पर आगे चल रहा है, जो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहले बताए गए अनुमान (160 सीटें) से भी कहीं अधिक है।
इस गठबंधन में भाजपा 84 सीटों पर बढ़त, नीतीश कुमार की जदयू 76 सीटों पर आगे, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 22 सीटों पर, और जीतन राम मांझी की हम 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन आंकड़ों ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ते हुए दिखाया।
विशेष बात यह है कि बीजेपी ने अपने ही आकलनों को पीछे छोड़ते हुए प्रदर्शन किया, खासकर उस भविष्यवाणी के मुकाबले जिसे अमित शाह ने मतदान से पहले व्यक्त किया था। अमित शाह ने एनडीए की स्थिति को “सुव्यवस्थित और आरामदायक जीत” बताते हुए कहा था कि गठबंधन 160 से अधिक सीटें हासिल करेगा।
अमित शाह ने यह भी कहा था कि गठबंधन में मुख्य दोनों दल, भाजपा और जदयू, लगभग समान रूप से सीटें जीतेंगे। शुरुआती रुझान अब इस बात को रेखांकित कर रहे हैं कि एनडीए को दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिलने की संभावना है, और बीजेपी ने अपने प्रदर्शन से पार्टी की उम्मीदों से भी बढ़कर परिणाम दिखाए हैं।