Baba Vanga Prediction 2025: Oh No! क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर सच हो गई? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 01:41 PM

baba vanga prediction 2025 oh no has baba vanga s prediction come true again

हाल ही में जापान के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में आए खतरनाक भूकंप और उसके बाद उठी सुनामी की लहरों ने लोगों को फिर से Baba Vanga की भविष्यवाणियों की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर इस आपदा को बुल्गारिया और जापान की दोनों भविष्यवक्ताओं की 2025 को लेकर की गई...

नेशनल डेस्क: हाल ही में जापान के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में आए खतरनाक भूकंप और उसके बाद उठी सुनामी की लहरों ने लोगों को फिर से Baba Vanga की भविष्यवाणियों की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर इस आपदा को बुल्गारिया और जापान की दोनों भविष्यवक्ताओं की 2025 को लेकर की गई चेतावनियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar photocopy ban: OYO और hotels में UIDAI का नया QR कोड सिस्टम कब होगा लागू? कैसे पुराने तरीके को करेगा रिप्लेस?

जापानी बाबा वेंगा की चेतावनी

जापान की चित्रकार रियो तात्सुकी को जिन्हें वहाँ की 'बाबा वेंगा' कहा जाता है, उनकी भविष्यवाणियों के कारण लोग गंभीर मानते हैं। तात्सुकी ने 1999 में अपनी किताब 'द फ्यूचर दैट आई सॉ' में लिखा था कि 2020 में एक रहस्यमय वायरस से भयानक बीमारी फैलेगी, जिसे लोगों ने कोविड महामारी से जोड़ा। इसी किताब में जापानी बाबा ने दावा किया था कि 2025 में 2011 से भी बड़ी सुनामी आएगी।

ये भी पढ़ें- Breaking : कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया नोटिस, इन सवालों के मांगे जबाव

क्या सच हुआ?

सोमवार शाम को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद प्रशांत तटीय इलाकों में 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी की लहरें उठीं। बुल्गारिया की मूल बाबा वेंगा ने भी कथित तौर पर साल 2025 के अंत में भयानक प्राकृतिक आपदा आने का अनुमान लगाया था। लोग जापान के इस भूकंप और समुद्र में ढाई फीट ऊंची लहरों को इसी भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं। इस आपदा के कारण तटों पर रहने वाले 90,000 लोग बेघर हो गए हैं और ट्रेन व ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को उनके 79वें जन्मदिन पर दी बधाई, लिखा-  ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

भविष्यवाणियों के सच होने के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी गंभीरता से बहस छिड़ गई है। खबर है कि बाबा वेंगा की जुलाई 2025 में जापान में भयानक आपदा की भविष्यवाणी के बाद जापान में आने वाले टूरिस्टों की बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल हुई थीं। जहाँ कुछ यूज़र्स मज़ाक में बाबा वेंगा की डायरी को असली डेथ नोट बता रहे हैं, वहीं वैज्ञानिक लोगों को संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं। 

भले ही स्टीक तौर पर भविष्यवाणी पूरी होने का दावा कोई न करे, लेकिन लोग अपनी आपदाओं को इन सदियों पुरानी चेतावनियों से जोड़कर देख रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!