भूटान में इंडियन ऑयल के पंप पर सिर्फ इतने रुपये में मिलता है पेट्रोल-डीजल, वायरल वीडियो से सच आया सामने; उड़ेंगे होश

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 04:09 PM

petrol and diesel are available for only this much at indian oil pumps in bhutan

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें भूटान में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिखाई गई हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि भूटान में पेट्रोल 64.38 रुपये और डीजल 67.26 रुपये प्रति लीटर है, जो भारत की तुलना में...

नेशनल डेस्क :  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भूटान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिखाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूटान का पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का है। वीडियो में बताया गया है कि भूटान में पेट्रोल का रेट 64.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 67.26 रुपये प्रति लीटर है।

भारत में दाम ज्यादा, भूटान में कम

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। लोगों ने सवाल उठाया कि जब इंडियन ऑयल दोनों देशों में सप्लाई करती है, तो भारत में दाम इतने ज्यादा और भूटान में इतने कम क्यों हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसका मुख्य कारण टैक्स और सब्सिडी का अंतर है। भारत सरकार पेट्रोल और डीजल पर कई तरह के कर और उत्पाद शुल्क लगाती है, जिससे दाम बढ़ जाते हैं। इसके विपरीत, भूटान में ईंधन पर कम या कोई टैक्स नहीं लगता। भूटान भारत से तेल सस्ता खरीदता है और सीधे जनता को बेचता है।

यह भी पढ़ें - Gold Investment: आज 1 लाख रुपये सोने का मूल्य भविष्य में क्या होगा? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट्स किए। कुछ ने कहा कि भारत सरकार पेट्रोल और डीजल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल देश के विकास और सरकारी खर्चों में करती है। वहीं कई ने भूटान की तुलना में भारत में महंगे दामों को लेकर सवाल उठाए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भूटान में कोई रिफाइनरी नहीं है और सारा तेल भारत से सप्लाई होता है। भूटान में भारतीय रुपए पूरी तरह वैध हैं, इसलिए एक्सचेंज की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस वीडियो के जरिए साफ हुआ कि पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ सप्लाई के आधार पर नहीं, बल्कि टैक्स और सरकारी नीतियों पर भी निर्भर करते हैं, इसलिए भारत में दाम ज्यादा और भूटान में कम दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!