Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2025 07:31 PM

बॉन्डी बीच घटना के बाद सोशल मीडिया पर “इस्लामिस्ट जश्न” के दावे वायरल हुए हैं, लेकिन इनके समर्थन में कोई प्रमाण नहीं है। पुलिस ने ऐसी किसी पुष्टि से इनकार किया है।
International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच आंतकी हमले व नरसंहार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कुछ “इस्लामिस्ट” इस हिंसक घटना का जश्न मना रहे हैं। हालांकि, अब तक इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, और जांच केवल प्रमाण, साक्ष्य और तथ्य के आधार पर आगे बढ़ रही है। किसी भी धार्मिक या सामुदायिक समूह को घटना से जोड़ने के लिए कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया।
हिंसक घटना के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। सोशल मीडिया और कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक संदिग्ध की पहचान ‘नवीद अकरम’ के रूप में हुई है, जिसे पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सरकार ने अभी तक इस पहचान और राष्ट्रीयता की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। विशेषज्ञों और सामुदायिक नेताओं का कहना है कि दुनिया भर के 99% से अधिक मुसलमान निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और ऐसे कायराना अपराधों का समर्थन नहीं करते।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बॉन्डी बीच पर 14 दिसंबर की शाम ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना में पुलिस अफसर समेत 12 लोगों की मौत हो गई व 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना का समय पहले दिन की हनुक्का (Chanukah) उत्सव की भी रात थी और वहां कई लोग मौजूद थे। स्थानीय पुलिस और समाचार रिपोर्टों के मुताबिक बीच पर कई राऊंड गोलियां चलीं और पर्यटकों में भगदड़ मच गई।