मौन मतदाताओं के डर से कांग्रेस की आलोचना करते हैं PM मोदी, खरगे का BJP पर करारा हमला

Edited By Utsav Singh,Updated: 24 Apr, 2024 09:10 PM

pm modi criticizes congress due to fear of silent voters kharge attack on bjp

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन मतदाताओं से डर गये हैं इसलिए वह पार्टी की लगातार आलोचना कर रहे हैं।

केरल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन मतदाताओं से डर गये हैं इसलिए वह पार्टी की लगातार आलोचना कर रहे हैं। खरगे ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से पूछा, ''अगर कांग्रेस कुछ है ही नहीं तो प्रधानमंत्री क्यों इसे लेकर चिंतित हैं?'' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह (खरगे) लगभग 10 से 12 राज्यों का दौरा कर चुके हैं और पार्टी को वहां मतदाताओं से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

PunjabKesari

मुझे खामोश लहर की उम्मीद है
खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे खामोश लहर की उम्मीद है। मैं कह सकता हूं कि यह खामोश लहर (अंडरकरंट) दिखाई नहीं दे रही है लेकिन मोदी जी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं और यही कारण है कि वह हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं।'' वरिष्ठ नेता ने पूछा, ''अगर भाजपा को इस बार 400 सीट जीतने का इतना ही भरोसा है तो वह भ्रष्ट लोगों का अपने पाले में स्वागत क्यों कर रही है?'' उन्होंने कहा, ''आप (भाजपा) एक तरफ कहते हैं कि मोदी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। फिर आप खरीद-फरोख्त करते हैं...खरीद-फरोख्त करने के बजाय मैं कहूंगा कि आपने लगभग 444 विधायकों को लालच दिया, फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों।'' खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अतीत में मुख्यमंत्रियों, ठेकेदारों और अन्य लोगों सहित 23 बड़े लोगों को पार्टी में शामिल किया और जैसे ही वे भाजपा का हिस्सा बने 'वे पाक-साफ हो गए।'

PunjabKesari

मोदी और शाह के पास भ्रष्ट लोगों को साफ करने की वॉशिंग मशीन
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब तक वे (23 नेता) कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के साथ थे, तब तक बहुत भ्रष्ट थे। उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जिस व्यक्ति ने इस देश पर लगभग 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री और लगभग साढ़े 13 वर्ष तक राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में शासन किया हो, वह यह अंतर नहीं कर पा रहा है कि कौन भ्रष्ट है, कौन अच्छा है और कौन बुरा?'' उन्होंने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा आदमी शासन कर रहा है। खरगे ने कटाक्ष करते कहा कि मोदी और अमित शाह के पास भ्रष्ट लोगों को साफ करने के लिए बहुत बड़ी 'वॉशिंग मशीन' है। प्रधानमंत्री पर 'स्तरहीन राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पूर्व में और 2019 के चुनावों के दौरान अपनी कही गयी बातों को भूल गये हैं।

जनता फैसला करें कि PM झूठ बोल रहे हैं या कांग्रेस
खरगे ने मोदी द्वारा युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे का जिक्र करते हुए पूछा कि वे 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? उन्होंने याद दिलाया कि कैसे मोदी ने हर परिवार को 15 लाख रुपये देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा देश से बाहर रखे गये काले धन को वापस लाने की भी घोषणा की थी। खरगे ने लोगों से कहा कि जनता फैसला करें कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं या कांग्रेस। उन्होंने कहा, ''जब मैं कहता हूं कि मोदीजी आप झूठे हैं तो लोग पूछते हैं कि खरगे जी आप एक प्रधानमंत्री को इस तरह झूठा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि ये सत्य है...आप छुप नहीं सकते।''

PunjabKesari

PM जो भी वादे करते हैं उन्हें पूरा नहीं करते
कांग्रेस प्रमुख ने इस बार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री और भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 'मोदी की गारंटी' के नारे की भी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया, '' मोदी की क्या गारंटी है? वह जो भी वादे करते हैं उन्हें पूरा नहीं करेंगे। यही गारंटी है।''खरगे ने प्रधानमंत्री पर 'निराश' होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसीलिए मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस हिंदू समुदाय का पैसा और संपत्ति लेकर मुसलमानों को दे देगी। उन्होंने कहा, ''उन्होंने ऐसा कहा है या नहीं? इसलिए मैं आपसे (मीडिया) अनुरोध करता हूं, आपसे अपील करता हूं कि आप देश को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान को बचाने के लिए इन चीजों को उजागर करें।''

खरगे ने मोदी के मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने वाले समुदाय के रूप में कथित तौर पर संदर्भित करने की भी आलोचना की। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ''मेरे भी पांच बच्चे हैं। मैं क्या कर सकता हूं।''मोदी पर हर चीज को धर्म से जोड़कर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री को देश के इतिहास के बारे में और अधिक पढ़ने व यह सीखने की सलाह दी कि देश को एकजुट कैसे रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कभी दूसरों की बात नहीं सुनते और कभी संवाददाताओं को भी सवाल पूछने की इजाजत नहीं देते। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!