कोरोना संकट: आज फिर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी, हो सकता है कोई बड़ा फैसला

Edited By Pardeep,Updated: 08 Apr, 2021 09:28 AM

pm modi s meeting with chief ministers today corona crisis will be discussed

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वह महामारी की ताजा स्थिति के साथ ही देशभर में जारी टीकाकरण अभियान

नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वह महामारी की ताजा स्थिति के साथ ही देशभर में जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का यह संवाद शाम साढ़े छह बजे निर्धारित है। इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले, पीएम मोदी ने गत 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया था।

PunjabKesari

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी संक्रमण की स्थिति बन सकती है। बता दें कि इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा की थी। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!