PM मोदी आज तमिलनाडु में करेंगे 11 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, 4000 करोड़ रुपए है अनुमान‍ित लागत

Edited By Updated: 12 Jan, 2022 11:58 AM

pm modi to inaugurate 11 medical colleges in tamil nadu today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों और चेन्नई में 24 करोड़ रुपए की लागत से बने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों और चेन्नई में 24 करोड़ रुपए की लागत से बने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शाम 4 बजे होगा। तमिलनाडु में ये नए चिकित्सा महाविद्यालय उन जिलों में बनाए गए हैं जहां अब तक निजी सरकारी क्षेत्र के ऐसे कोई संस्थान नहीं थे। इन पर 4,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इसमें लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र ने और बाकी सरकार ने दिए हैं। इन्हें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले में अलग-अलग जगहों पर बनाया गया है।

 

देश के सभी हिस्सों में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयास के अनुरूप इनकी स्थापना की जा रही है। केंद्र प्रायोजित योजना - ‘मौजूदा जिला/रेफरल अस्पताल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तहत इन नई सुविधाओं में कुल मिलाकर 1450 सीटों की क्षमता है। इस योजना के तहत उन जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाते हैं, जिनमें न तो सरकारी और न ही निजी चिकित्साह महाविद्यालय हैं।

 

आधिकारिक जानकारी के अुनसार भारतीय विरासत की सुरक्षा तथा संरक्षण एवं शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (CICT) के एक नए परिसर की स्थापना की गई है। नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है, जिसे 24 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। अभी तक किराए के भवन से संचालित होने वाला सीआईसीटी अब नए 3 मंजिला परिसर से संचालित होगा। नया परिसर एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल से सुसज्जित है।

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन, CICT तमिल भाषा की प्राचीनता एवं विशिष्टता को स्थापित करने के लिए शोध गतिविधियों के माध्यम से शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने में योगदान दे रहा है। संस्थान के पुस्तकालय में 45,000 से अधिक प्राचीन तमिल पुस्तकों का समृद्ध संग्रह मौजूद है। शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने और अपने छात्रों का समर्थन करने के लिए, यह संस्थान सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, फेलोशिप प्रदान करने आदि जैसी शैक्षिक गतिविधियों में शामिल है। इसका उद्देश्य विभिन्न भारतीय के साथ-साथ 100 विदेशी भाषाओं में ‘तिरुक्कुरल’ का अनुवाद और प्रकाशन करना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!