Goa Nightclub Fire: आग में झुलसे 25 लोगों की दर्दनाक मौत पर PM मोदी ने जताया शोक; मुआवजे का किया ऐलान

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 12:52 PM

25 people died in goa nightclub fire pm modi announced compensation

गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार रात एक लोकप्रिय नाइटक्लब में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। धमाका किचन एरिया में हुआ और आग तेजी से पूरे क्लब में फैल गई। पुलिस और दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची।...

नेशनल डेस्क : गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात (6-7 दिसंबर 2025) एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मशहूर नाइटक्लब में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई। यह क्लब पिछले साल शुरू हुआ था और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका था।

पीएम मोदी ने दुख जताया, राहत राशि का किया ऐलान

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि अर्पोरा में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। पीएम मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात कर स्थिति की जानकारी भी ली है।

किचन में सिलेंडर फटने से लगी आग

रात करीब 12 बजे क्लब के किचन क्षेत्र में खाना तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों ने झटका महसूस किया। धुआं और लपटें फैलने के कारण कई लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने या जलने से उनकी जान चली गई।

दमकल और पुलिस की तुरंत कार्रवाई

धमाका होते ही क्लब में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखते हुए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार के अनुसार, रात 12:04 बजे कंट्रोल रूम में घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। आग को काफी मशक्कत के बाद काबू में लाया गया।

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री, जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में नाइटक्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि सुरक्षा में लापरवाही साबित हुई, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन सीजन के बीच हुई इस घटना को राज्य सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!