Gold Rate Today: 17 दिसंबर को सोने हुआ महंगा... चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार, जानें 24K, 22K, 18K के ताजा रेट

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 12:24 PM

gold and silver became expensive on december 17 know latest rates of 24k 22k 18k

17 दिसंबर 2025 को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली। MCX पर गोल्ड फ्यूचर करीब 270 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट लगभग स्थिर रहे। वहीं चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज...

नेशनल डेस्क : घरेलू वायदा बाजार में बुधवार, 17 दिसंबर को सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है। Multi Commodity Exchange (MCX) पर सोने के भाव में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती दर्ज की गई। MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को 1,35,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,34,409 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह करीब 10:50 बजे तक MCX पर फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,34,675 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा था। यानी पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 270 रुपये की बढ़त देखी गई। शुरुआती कारोबार के दौरान सोने ने 1,35,249 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्च स्तर भी छुआ।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: अगले 3 दिन होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

बड़े शहरों में सोने के ताजा भाव

दिल्ली

  • 24 कैरेट: ₹1,34,660 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: ₹1,23,450 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: ₹1,01,030 (प्रति 10 ग्राम)

मुंबई

  • 24 कैरेट: ₹1,34,510 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: ₹1,23,300 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: ₹1,00,880 (प्रति 10 ग्राम)

चेन्नई

  • 24 कैरेट: ₹1,35,280 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: ₹1,24,000 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: ₹1,03,500 (प्रति 10 ग्राम)

कोलकाता

  • 24 कैरेट: ₹1,34,510 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: ₹1,23,300 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: ₹1,00,880 (प्रति 10 ग्राम)

अहमदाबाद

  • 24 कैरेट: ₹1,34,560 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: ₹1,23,350 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: ₹1,00,930 (प्रति 10 ग्राम)

लखनऊ

  • 24 कैरेट: ₹1,34,660 (प्रति 10 ग्राम)
  • 22 कैरेट: 1,23,450 (प्रति 10 ग्राम)
  • 18 कैरेट: 1,01,300 (प्रति 10 ग्राम)

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल, वैश्विक आर्थिक हालात, भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और सरकारी नीतियां जैसे कई कारण सोने के भाव को प्रभावित करते हैं। इसी वजह से सोने के दाम रोज बदलते रहते हैं। अगर आप आज यानी 17 दिसंबर 2025 को सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो खरीदारी से पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें, ताकि सही कीमत पर निवेश या खरीदारी की जा सके।

यह भी पढ़ें - भातीय डाॅक्टर ने बताया शरीर के इस हिस्से में लगातार दर्द का मतलब है लिवर कैंसर

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार

चांदी की कीमतों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिन के मुकाबले चांदी करीब 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो चेन्नई में चांदी का भाव बढ़कर करीब 2,10,900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में चांदी की कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई और यहां इसका रेट लगभग 1,99,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। 17 दिसंबर 2025 को स्पॉट मार्केट में भी चांदी ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। सुबह करीब 7:12 बजे (भारतीय समय) चांदी की स्पॉट कीमत 65.35 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, एक ही दिन में चांदी की कीमत में करीब 2.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बीते एक हफ्ते में इसमें 5.5 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमतों में इस तेजी के पीछे औद्योगिक मांग में इजाफा और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को प्रमुख कारण माना जा रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!