PM मोदी ने भी देखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Dec, 2019 12:02 PM

pm narendra modi also saw solar eclipse share photos

इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण गुरुवार सुबह लगा। यह सूर्यग्रहण भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, केरल, चेन्नई और तमिलनाडु के हिस्से में स्पष्ट देखा जा सका जबकि देश के अन्य इलाके में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के...

नेशनल डेस्कः इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण गुरुवार सुबह देखने को मिला। यह सूर्यग्रहण भारत समेत दुनिया के कई देशों में दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण का नजारा देखा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं और इस दौरान विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी की। विशेषज्ञों से इस विषय पर चर्चा करके मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।

PunjabKesari

वहीं पीएम मोदी की शेयर की गई तस्वीरों पर लोग कमेंट भी करने लग गए हैं। एक यूजर ने पीएम मोदी की फोटो पर लिखा कि इस पर अब मीम बनेंगे। इस पर पीएम मोदी ने भी दिलचस्प जवाब दिया। ट्रोलर को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा- बहुत शुक्रिया, मजे लो। सूर्यग्रहण देखते हुए की पीएम मोदी की फोटो पर लोग काफी कमेंट आने शुरू हो गए। इतना ही नहीं ट्विटर पर "Coolest PM" भी ट्रेंड कर रहा है। कोई लिख रहा है कि पीएम मोदी अच्छे दिनों को देख रहे हैं।

PunjabKesari

देश के दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, केरल, चेन्नई और तमिलनाडु के हिस्से में स्पष्ट देखा जा सका जबकि देश के अन्य इलाके में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया। दुबई में सूर्यग्रहण लगते ही रिंग ऑफ फायर दिखने लग गई जो बहुत ही अद्भुत नजारा रहा। बता दें कि भारतीय समयानुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे आरंभ हुआ जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू हुई। सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी।

PunjabKesari

वहीं सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) ने भी चेतावनी जारी की है। नासा ने कहा कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की भूल ना करें। विकिरण से बचाने वाले चश्मे का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!