कोरोना संक्रमितों की संख्या 2902 हुई, 601 नए मामले, अबतक 68 की मौत:स्वास्थ्य मंत्रालय

Edited By shukdev,Updated: 04 Apr, 2020 04:36 PM

press conference of ministry of health out of 2902 cases

देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट है। इसीके तहत आए दिन प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी जाती है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 601 नए मामले सामने आए हैं तथा 12...

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट है। इसीके तहत आए दिन प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी जाती है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 601 नए मामले सामने आए हैं तथा 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने मुंह ढ़कने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 

देशभर में अब तक 2902 कोरोना के मामले सामने आए हैं ​जिनमें से 68 लोगों की मौत हुई हैं 183 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1.34 लाख कर्मियों को को ट्रेनिंग दी गई है। टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है सभी राज्यों को सामान भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या  फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं। इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं। अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कुल मामले में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं, इसीलिए हमारा हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!