Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Nov, 2024 11:15 AM
पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब वह एक लीग मैच में अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करने आए थे। मैच के दौरान कुछ ओवर खेलने के बाद इमरान ने अंपायर...
नेशनल डेस्क। पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब वह एक लीग मैच में अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करने आए थे। मैच के दौरान कुछ ओवर खेलने के बाद इमरान ने अंपायर से बाएं हाथ और छाती में दर्द के बारे में बताया। इसके बाद वह पवेलियन की ओर वापस जा रहे थे तभी अचानक नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी
इमरान पटेल के साथी क्रिकेटर नसीर खान ने बताया कि इमरान को पहले कभी कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वह फिट थे और एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था। नसीर खान के अनुसार सभी हैरान हैं कि इमरान के साथ अचानक ऐसा कैसे हुआ क्योंकि वह पूरी तरह से स्वस्थ थे।
यह मैच लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेला जा रहा था। इमरान पटेल लकी टीम के कप्तान थे और पारी के छठे ओवर में उन्होंने 2 शानदार चौके भी लगाए थे।
इमरान पटेल की निजी जिंदगी
इमरान पटेल शादीशुदा थे और उनकी 3 बेटियां थीं जिनमें सबसे छोटी बेटी की उम्र केवल 4 महीने थी। वह अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे और रियल-एस्टेट बिजनेस में भी सक्रिय थे। इसके अलावा इमरान की अपनी जूस की दुकान भी थी।
इससे पहले इसी साल सितंबर में पुणे में एक और पेशेवर क्रिकेटर हबीब शेख का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था हालांकि हबीब को डायबिटीज जैसी बीमारी थी जबकि इमरान पूरी तरह से स्वस्थ थे।
इमरान पटेल के निधन से क्रिकेट जगत और उनके परिवार में गहरा शोक है।