सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट ट्रीटमैंट प्लांट लगाने के विरोध में मदेरा गांव के लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

Edited By Monika Jamwal,Updated: 19 Aug, 2020 05:16 PM

protest in samba against solid waste treatment plant

साम्बा शहर में मदेरा में लग रहे सालिड वेस्ट ट्रीटमैंट प्लांट लगाने के विरोध में साम्बा की बढेरी पंचायत के मदेरा गांव के लोगों ने आज जमकर जिला प्रशासन साम्बा, सिडको विभाग और प्रदूषण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

साम्बा : साम्बा शहर में मदेरा में लग रहे सालिड वेस्ट ट्रीटमैंट प्लांट लगाने के विरोध में साम्बा की बढेरी पंचायत के मदेरा गांव के लोगों ने आज जमकर जिला प्रशासन साम्बा, सिडको विभाग और प्रदूषण विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि साम्बा में पहले ही कई पेस्टीसाइड और प्रदूषण फैलाने वाले कारखाने लगे हुए है, लेकिन और उनकी गंदगी साम्बा की जनता जमकर सहन कर रही है और अब यह घटिया गंदगी का प्लांट लगाने की शुरूआत करके लोगों को तंग किया जा रहा है।


      लोगों ने कहा कि कुछ लोग दफ्तरों में बैठकर कागजी कार्रवाई करते है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जहां पर रिहायशी लोग भी रहते हैं। प्रदर्शनकारी लोगों ने कि कोई भी काम करने से पहले प्रशासन को उनसे पूछना चाहिए, लेकिन बिना लोगों की राय लिए ही जहां पर प्लांट लगाने की शुरूआत की जा रही है, जिसे किसी भी किमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साम्बा के दुषित कारखानों ने पहले ही कई बीमारियां दी है और अब एक ओर आफत सहन नहीं की जाएगी और अगर इस प्लांट को बंद नहीं किया गया तो व सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।इस मौके पर एडवोकेट सुभाष सिंह सम्बयाल और रमेश चंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!