केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दे चुके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है...
नेशनल डेस्क: केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दे चुके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है।
मोदी सरकार ने किसानों पर चलाए डंडे
राहुल गांधी ने साेमवार को ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले क़ानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है। किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी #SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी 551 वें प्रकाश पर्व की बधाई, बोले- गुरु नानक जी के विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे
राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सरकार से मांग की गई कि अपने अधिकारों का प्रयाेग करने वाले किसानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बंद करो। वीडियो में कहा गया कि किसानों की आाज और उनकी परेशानियों को सुनो।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 443 लोगों की मौत
NEXT STORY