संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताई वजह

Edited By Yaspal,Updated: 12 Nov, 2022 05:18 PM

rahul gandhi will not attend the winter session of parliament

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी इस शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि राहुल के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी इस शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि राहुल के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है। वह भारत जोड़ो यात्रा को नहीं छोड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चल सकता है।

आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाला संसद सत्र गुजरात चुनाव के चलते देरी से शुरू होगा। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले हफ्ते पुराने भवन में शुरू होने और महीने के अंत तक चलने की संभावना है। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की जारी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ही इस यात्रा की शुरुआत की थी। कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा कर्नाटक, तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र पहुंची है। इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में जारी है।

शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरु होता है और सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होती हैं, लेकिन ऐसे उदाहरण भी हैं जब 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया गया था। सूत्रों ने कहा कि इस बार सत्र के दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। गुजरात विधानसभा के चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होंगे, वहीं गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

कब तक जारी रहेगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जोकि अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजर चुकी है। फिलहाल यात्रा महाराष्ट्र में है। कांग्रेस की 3750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!