Weather Update: आफत की बारिश! दो दिन 11 राज्यों में बरसेंगे बादल, देश में अगले 48 घंटे में दिखेगा मॉनसून का प्रचंड रूप

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 09:36 AM

rainfall is a disaster clouds will rain in 11 states for two days

पूरे देश में मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है जिससे कहीं राहत मिली है तो कहीं आफत बरसी है। भारतीय मौसम विभाग ने आज 26 जून 2025 को भी देश के 29 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।...

नेशनल डेस्क। पूरे देश में मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है जिससे कहीं राहत मिली है तो कहीं आफत बरसी है। भारतीय मौसम विभाग ने आज 26 जून 2025 को भी देश के 29 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं।

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, 2 मजदूरों की मौत

पिछले कुछ घंटों में हिमाचल प्रदेश में स्थिति बेहद खौफनाक रही। धर्मशाला के पास लूंगटा पावर प्रोजेक्ट क्षेत्र में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 20 मजदूर पानी में बह गए जिनमें से 2 की मौत की पुष्टि हुई है। धर्मशाला के मणुणी खड्ड में भी लगभग 15 से 20 मजदूर तेज बहाव में बह गए। यह घटना मॉनसून की शुरुआती तबाही का एक गंभीर संकेत है।

दिल्ली-एनसीआर में उमस बरकरार, 30 जून तक बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (24 जून) रात हुई बारिश ने भले ही तापमान में थोड़ी कमी लाई हो पर उमस में इज़ाफा देखने को मिला है। IMD के अनुसार दिल्ली में 30 जून तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। बुधवार (25 जून 2025) सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे लेकिन हवा में नमी के कारण लोग पसीने से बेहाल रहे। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 28°C रहने का अनुमान है। लगातार बारिश से ग्राउंडवाटर रिचार्ज हो रहा है पर जलभराव की समस्या ट्रैफिक को प्रभावित कर रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली को अब बरसात का पानी बचाने पर गंभीरता से काम करना चाहिए ताकि मॉनसून का अधिकतम लाभ मिल सके।

PunjabKesari

 

यूपी-बिहार में मॉनसून की दस्तक से किसानों को राहत

उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में मॉनसून की आमद हो चुकी है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने बिहार के कई ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया जैसे क्षेत्र प्रमुख हैं। इस बारिश से धान की बुआई करने वालों के लिए यह मौसम वरदान साबित हो सकता है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, जैसे सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह बारिश अगले 5-6 दिनों तक जारी रही तो खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आएगी।

PunjabKesari

 

उत्तराखंड केदारनाथ-बद्रीनाथ में बारिश बनी आफत, यात्रा पर संकट

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश अब आपदा का रूप ले चुकी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री जैसे तीर्थस्थलों पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होने के साथ-साथ कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी जारी की है। NDRF और SDRF की टीमें सक्रिय हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

राजस्थान को राहत, कश्मीर में सुहावना मौसम

राजस्थान के पूर्वी जिलों, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में मॉनसूनी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बीकानेर और जोधपुर में 29 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है। यह राज्य जो हर साल पानी की किल्लत झेलता है वहाँ इस बार की बारिश सकारात्मक संकेत दे रही है। जलाशयों में पानी बढ़ रहा है और भूजल स्तर में भी सुधार देखा जा रहा है।

PunjabKesari

 

कश्मीर घाटी में बुधवार (25 जून 2025) को बारिश से मौसम सुहावना हो गया। श्रीनगर में मंगलवार रात जून महीने का सबसे गर्म तापमान रिकॉर्ड किया गया था लेकिन बुधवार की बारिश ने तापमान को संतुलित कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

सूरत में बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट जारी

गुजरात का सूरत शहर पिछले कुछ दिनों की मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया है। पार्वत, सिमडा, पुन, लिम्बायत और पाल जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि लोगों की दिनचर्या ठप हो गई है। नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था फेल हो गई है। दुकानों, घरों और अस्पतालों तक में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!