लखनऊ में बनेंगे 600 बिस्तरों वाले दो covid अस्पताल, राजनाथ सिंह ने DRDO को दिए निर्देश

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Apr, 2021 04:33 PM

rajnath instructed drdo to build two 600 bed covid hospitals in lucknow

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए वह 250 से 300 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ के निर्देश पर DRDO की एक टीम शुक्रवार...

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए वह 250 से 300 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ के निर्देश पर DRDO की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रही है। सूत्रों ने बताया कि शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मिशन मोड में इन अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा।

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में 250 से 300 बिस्तर होंगे। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को covid-19 से 104 लोगों की मौत हो गई और 22,439 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 9480 हो गई जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,66,360 पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में एक हजार बिस्तरों वाले अस्थायी covid-19 अस्पताल बनाने के आदेश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!