गाजीपुर बॉर्डर पर खत्म होने वाला था आंदोलन,टिकैत के आंसुओं ने बदला माहौल...फिर जुटने लगी भीड़

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jan, 2021 09:54 AM

rakesh tikait tears changed atmosphere at ghazipur border

गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को गुरुवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। बॉर्डर पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार भी हो गए थे लेकिन तभी किसान नेता राकेश टिकैत ने इमोशनल कार्ड खेल दिया और एक बार फिर से बॉर्डर पर बडी...

नेशनल डेस्क: गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को गुरुवार आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। बॉर्डर पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार भी हो गए थे लेकिन तभी किसान नेता राकेश टिकैत ने इमोशनल कार्ड खेल दिया और एक बार फिर से बॉर्डर पर बडी संख्या में लोग जुटने लगे। राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। दिल्ली की सीमा से लगे यूपी गेट पर टकराव की स्थिति के बीच भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं टिकैत के गांव में रात को पंचायत हुई। आज भी किसान आंदोलन पर महापंचायत होगी। 

PunjabKesari

गाजीपुर बॉर्डर पर फिर जुटने लगी भीड़
गाजियाबाद प्रशासन के अल्टीमेट के बाद तमाम प्रदर्शनकारी किसान अपना बोरिया बिस्तर समेटने भी लगे थे कि तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत रो पड़े। फिर क्या था टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन की हवा फिर से बदल दी। अटकलें थीं कि राकेश टिकैत सरेंडर करने जा रहे हैं या फिर उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। राकेश टिकैत आंदोलन जारी रखने पर अड़ गए। कहा कि यहीं पर खुदकुशी कर लूंगा। उन्होंने किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने की भावुक अपील की। फिर क्या था, आधी रात को ही पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों से किसानों के समूह गाजीपुर बॉर्डर की तरफ बढ़ने लगे। जहां धरना खत्म होने की अटकलें लग रही थीं वहां रात में ही भीड़ जुटने लगी।

PunjabKesari

अपनी जान को खतरा होने का दावा करते हुए टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन स्थल पर सशस्त्र गुंडों को भेजा गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सशस्त्र गुंडों को विरोध स्थल पर भेजा गया था। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में नामजद नेताओं में से एक टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई घटना में शामिल दीप सिद्धू का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। 

PunjabKesari

टिकैत से बात करने पहुंचे गाज़ियाबाद के दो एडीएम और दो एसपी 
राकेश टिकैत से बात करने मंच पर पहुंचे गाज़ियाबाद के दो एडीएम और दो एसपी पहुंचे थे। एडीएम शैलेन्द्र ने बताया कि वो उनकी तबीयत पूछने आए थे अभी तक किसी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं है, इससे पहले शाम करीब 7.30 बजे तक यहां दिल्‍ली पुलिस के जिला उपायुक्‍त की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई, जिसके तहत यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन या इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई, यहां पुलिस प्रशासन की तरफ से बसें और वज्र वाहन भी लाए गए हैं। भारी संख्‍या में यहां पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!