Realme ने भारत में लॉन्च की P1 Series, शानदार खूबियों के साथ पाएं सस्ते में खरीदने का मौका

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Apr, 2024 04:23 PM

realme p1 series launched in india

Realme P1 Series भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G लेकर आई है। Realme P1 5G की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 15 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे से शुरू होकर दो घंटे यानी रात 8 बजे तक ही चलेगी। वहीं realme P1...

गैजेट डेस्क. Realme P1 Series भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन realme P1 5G और realme P1 Pro 5G लेकर आई है। Realme P1 5G की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 15 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे से शुरू होकर दो घंटे यानी रात 8 बजे तक ही चलेगी। वहीं realme P1 Pro 5G की सेल 22 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे होगी। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com से खरीद सकते हैं।


कीमत

PunjabKesari
realme P1 5G

realme P1 5G के 6GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं realme P1 5G के 8GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

realme P1 Pro 5G

realme P1 Pro 5G का 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं realme P1 Pro 5G का 8GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में लाया गया है।
डिस्काउंट के बाद realme P1 Series की कीमत 6GB Ram+128GB वेरिएंट के लिए 14999 रुपये और 8GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 16,999 हो जाएगी। बैंक ऑफर के साथ realme P1 Pro 5G पर 2000 रुपये की छूट मिलेगी। बैंक कार्ड के साथ realme P1 Pro 5G फोन 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

खूबियां

PunjabKesari


realme P1 5G

realme P1 5G में MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया गया है। 

यह 120Hz AMOLED डिस्प्ले,  6.67 इंच Full HD+ Display के साथ आता है।

यह फोन 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Peacock Green में खरीद सकते हैं।

यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।

इसमें 5000mAh बैटरी और 45W SuperVooc चार्ज दिया गया है।

यह फोन 50MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

 

realme P1 Pro 5G 

PunjabKesari

realme P1 Pro 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। 


यह फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।


यह फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।


ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Parrot Blue में खरीद सकते हैं।


इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।


इसमें 5000mAh बैटरी और 45W SuperVooc चार्ज दिया गया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!