रिवोल्ट मोटर्स ने लॉन्च किया RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का नया वेरिएंट, जानें खूबियां

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Jan, 2024 03:51 PM

revolt rv400 brz launched in india

रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे RV400 BRZ का नाम दिया गया है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। Revolt RV400 BRZ 5 कलर ऑप्शन - लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल...

ऑटो डेस्क. रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे RV400 BRZ का नाम दिया गया है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.38 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। Revolt RV400 BRZ 5 कलर ऑप्शन - लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में पेश किया गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Revolt RV400 BRZ में 72V, 3.24 KWH लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। इन मोड्स में क्रमशः 150 किलोमीटर, 100 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके बैटरी पैक को 0 से 75 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं जबकि फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं।


सुविधाएं

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक बाइक को लाइटवेट सिंगल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक पिलर ग्रैब रेल मिलती है। इसके अलावा इसमें ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो गति, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और तापमान दिखाता है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!