सावधान! छुट्टियों में भूलकर भी न करें ये गलती! वरना लग सकता है लाखों का जुर्माना और खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 03:14 PM

rfid chips are now being installed in every item in hotels

रोज़मर्रा की ज़िंदगी से ब्रेक लेने और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लोग अक्सर छुट्टियों पर जाते हैं और होटलों में रुकते हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोग अनजाने में या जानबूझकर ऐसी हरकत कर देते हैं जिसके कारण उन्हें लाखों का जुर्माना भरने के अलावा जेल तक...

नेशनल डेस्क। रोज़मर्रा की ज़िंदगी से ब्रेक लेने और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लोग अक्सर छुट्टियों पर जाते हैं और होटलों में रुकते हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोग अनजाने में या जानबूझकर ऐसी हरकत कर देते हैं जिसके कारण उन्हें लाखों का जुर्माना भरने के अलावा जेल तक जाना पड़ सकता है। दरअसल होटलों से छोटी-मोटी चीज़ें जैसे तौलिया, चप्पल या टॉयलेटरीज़। चोरी करना एक आम आदत बन चुकी है जिसे अब होटल प्रशासन बहुत गंभीरता से ले रहा है।

PunjabKesari

 

चोरी का चौंकाने वाला आंकड़ा 

होटल इंडस्ट्री के अनुसार मेहमान अक्सर होटल के अंदर से सामान्य वस्तुओं को अपने बैग में डाल लेते हैं।

सामान्य चोरी की वस्तुएं:

बाथरूम की चप्पलें और तौलिए

एक्सेसरीज़ और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं (जैसे कॉफी मशीन, लाइट बल्ब)

PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय नुकसान:

यूएस हॉलिडे इन: सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के अनुसार हर साल केवल हॉलिडे इन यूएस से 5 लाख 60 हज़ार तौलिए चोरी हो जाते हैं। स्पेन के होटलों में एक साल में 4 लाख डॉलर तक की चोरी रिपोर्ट की गई है जबकि भारत के अंदर भी लोग अक्सर ऐसी छोटी चोरियां करते हैं जिसे अब चोरी (Theft) माना जाता है।

चोरी रोकने के नए तरीके: RFID चिप्स का इस्तेमाल

चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए होटलों ने अब हाई-टेक तरीके अपनाना शुरू कर दिया है। न्यूयॉर्क में एक होटल चेन इस कदम से हर महीने $6,000 बचा रही है।

RFID तकनीक: होटलों ने सभी महंगी और दोबारा इस्तेमाल होने वाली आइटमों तौलिए से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं तक पर आर.एफ.आई.आई.टी. (RFID) चिप्स लगा दी हैं।

कार्यप्रणाली: ये चिप्स धुलने योग्य भी होती हैं। जैसे ही कोई मेहमान इन चीज़ों को बैग में डालकर होटल के निकास द्वार से बाहर निकलता है तो साइरन बज उठता है। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे आप किसी दुकान या मॉल से बिना भुगतान किए कोई सामान बाहर ले जा रहे हों।

PunjabKesari

 

सज़ा और अंतरराष्ट्रीय रुझाव

अब यह छोटी सी चोरी आपके पूरे अवकाश को बर्बाद कर सकती है जिसके गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। यूरोप के अंदर अब चोरी करने वाले लोगों को जेल भेजना शुरू कर दिया गया है। होटलों ने ऐसी नीतियां बनाई हैं कि वे एक तौलिए का बिल भी मेहमान से कई बार ले सकते हैं।

दिलचस्प चोरी का ट्रेंड (विभिन्न देशों में):

जर्मन और ब्रिटिश: तौलिए, बाथरूम की चीज़ें और टॉयलेटरीज़।

ऑस्ट्रेलियाई: डिश (बर्तन) या कॉफी मशीनें।

अमेरिकी: तकिये के कवर (Pillow cases) और बेडशीट।

PunjabKesari

 

इतालवी: वाइन ग्लास।

फ्रांसीसी: यहां तक कि टीवी भी चुरा लेते हैं।

डच: लाइट बल्ब।

होटल स्पष्ट करते हैं कि तौलिये से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक हर चीज़ चोरी की श्रेणी में आती है। इस बुरी आदत से बचना ज़रूरी है जिसके परिणामस्वरूप बड़ा जुर्माना और जेल हो सकती है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!