RPI प्रमुख अठावले ने नॉर्थ-ईस्ट मुंबई से मांगा टिकट

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2019 09:09 PM

rpi chief ashwale asked for ticket from north east mumbai

मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर भाजपा और शिवसेना में सहमति नहीं होने संबंधी खबरों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले शुक्रवार को कहा कि अगर इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया...

नई दिल्लीः मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर भाजपा और शिवसेना में सहमति नहीं होने संबंधी खबरों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले शुक्रवार को कहा कि अगर इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो दोनों दलों के बीच ‘विवाद’ खत्म हो जाएगा।

आठवले ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई की उत्तर-पूर्व सीट पर भाजपा और शिवसेना में मतभेद हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह सीट आरपीआई को देना चाहिए।’’  उन्होंने दावा किया, ‘‘शिवसेना इस सीट से वर्तमान भाजपा सांसद किरीट सोमैया की उम्मीदवारी के विरोध में हैं। हमारा मानना है कि अगर यह आरपीआई को दी जाती है तो विवाद खत्म हो जाएगा।’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गठबंधन के तहत भाजपा 25 और शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों ने आरपीआई के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी है। इस पर आठवले पहले भी नाराजगी जता चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!