ईरान-इजराइल टेंशन के बीच एस जयशंकर ने की इजराइली विदेश मंत्री से फोन पर बात, जताई चिंता

Edited By Yaspal,Updated: 15 Apr, 2024 06:10 AM

s jaishankar spoke to israeli foreign minister on phone

इजराइल और ईरान के तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयंशकर ने इजराइल के अपने समकक्ष से फोन पर बात की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्य म से दी है। जयशंकर ने लिखा, “इजराइल के विदेश मंत्री से बात की है

नेशनल डेस्कः इजराइल और ईरान के तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयंशकर ने इजराइल के अपने समकक्ष से फोन पर बात की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्य म से दी है। जयशंकर ने लिखा, “इजराइल के विदेश मंत्री से बात की है। कल के घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई है। बता दें कि रविवार तड़के ईरान ने इजराइल पर रॉकेट से हमला कर दिया।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इससे पहले इजराइल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक नया ‘‘महत्वपूर्ण एडवाइजरी'' जारी कर उन्हें शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी। ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद इसने बदला लेने का प्रण लिया था।

भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए ‘महत्वपूर्ण एडवाइजरी' में कहा, ‘‘क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।'' उसने कहा, ‘‘दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और वह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है।'' उसने भारतीय नागरिकों से पहले से उपलब्ध एक लिंक के जरिये दूतावास के साथ पंजीकरण कराने का भी अनुरोध किया है।

भारतीय दूतावास ने ईरान द्वारा प्रतिशोध में हमला किए जाने की बढ़ती आशंका के बीच शुक्रवार को भी एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को ‘‘अनावश्यक यात्रा करने से बचने, शांत रहने और स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन'' करने की सलाह दी थी। यह पहली बार है कि इस्लामिक देश ईरान ने अपनी सरजमीं से यहूदी देश पर हमला किया है। इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल दागे जाने के बावजूद किसी भी देश ने अभी तक अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। अमेरिका समेत उनमें से कुछ देशों ने परामर्श जारी किए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!