ऑफ द रिकॉर्डः शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Dec, 2018 08:34 AM

shivraj vasundhara and raman singh will not contest the lok sabha election 2019

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हार के बाद भाजपा हाईकमान अब बहुत सतर्कता के साथ कदम उठा रहा है। मोदी-अमित शाह की टीम द्वारा चुनाव परिणामों का गहराई से विश्लेषण करने के बाद यह तय किया गया

नेशनल डेस्कः राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हार के बाद भाजपा हाईकमान अब बहुत सतर्कता के साथ कदम उठा रहा है। मोदी-अमित शाह की टीम द्वारा चुनाव परिणामों का गहराई से विश्लेषण करने के बाद यह तय किया गया कि इन राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों को डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। ये विधानसभाओं में अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि रहे हैं। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि जब तक लोकसभा चुनाव नहीं हो जाते वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह अपने राज्य में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही उक्त राज्यों में होंगे। साथ ही इनमें से कोई लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा।

PunjabKesari

चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद केंद्रीय नेतृत्व इस बात से बहुत चिंतित है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस को मिले मतों में बहुत बड़ा अंतर रहा। छत्तीसगढ़ में मतों में यह अंतर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा जबकि राजस्थान में भाजपा 1 प्रतिशत मत से कांग्रेस से पीछे रही। वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा मत मिले। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की भूमिका पर विचार कर रही है। अजीत जोगी पूरी तरह से असफल रहे और उन्हें 7.6 प्रतिशत वोटों के साथ महज 5 सीटें मिलीं। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि अजीत जोगी ने पार्टी को कांग्रेस से ज्यादा नुक्सान पहुंचाया।
PunjabKesari

बसपा भी कांग्रेस को नुक्सान पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सकी जबकि उसने काफी संख्या में उम्मीदवार उतारे थे, पर 3.9 प्रतिशत वोटों के साथ सिर्फ 2 सीटें ही जीत सकी इसलिए छत्तीसगढ़ में भाजपा को अब नई रणनीति विकसित करनी होगी। वैसे अभी रमन सिंह का कद पार्टी कम करने नहीं जा रही है, पर छत्तीसगढ़ में पार्टी का कोई नया अध्यक्ष चुना जा सकता है जो रमन सिंह की भूमिका को सीमित करेगा। वहीं, भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान में वसुंधरा और चौहान की जगह दूसरे को लाना नहीं चाहती बल्कि इन्हें ही और मजबूत बनाना चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में ये सही परिणाम दे सकें।

PunjabKesari

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!