फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका : फेमस एक्टर का निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 01:50 PM

bollywood senior actor dheeraj kumar mumbai kokilaben hospital

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता, निर्माता और टीवी जगत के जाने-माने नाम धीरज कुमार का निधन हो गया है। वे 80 वर्ष के थे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन...

मुंबई: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता, निर्माता और टीवी जगत के जाने-माने नाम धीरज कुमार का निधन हो गया है। वे 80 वर्ष के थे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

धीरज कुमार ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता करियर शुरू किया था और बाद में प्रोड्यूसर व डायरेक्टर के रूप में टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। 'ओम नमः शिवाय', 'साईं बाबा', और 'नीम नीम शहद शहद' जैसे धारावाहिक उनके प्रोडक्शन के कुछ चर्चित शो रहे हैं।

 निमोनिया से बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरज कुमार को निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोमवार को अस्पताल में उनकी स्थिति और नाजुक हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया लेकिन आज मंगलवार को उनका देहांत हो गया।  

फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक 
 धीरज कुमार का फिल्मी करियर 1965 में शुरू हुआ था और उन्होंने 1970 से 1984 के बीच पंजाबी और हिंदी फिल्मों में खास पहचान बनाई। उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'दीदार', 'क्रांति', 'सरगम', 'शराफत छोड़ दी मैंने', 'हीरा पन्ना', 'मांग भरो सजना' और 'पुराना मंदिर' जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया।

 धीरज कुमार सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री के एक सफल निर्माता और निर्देशक भी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Creative Eye Ltd. के तहत कई यादगार टीवी शो बनाए, जिनमें धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक धारावाहिकों की भरमार रही।

उनके प्रोड्यूस किए प्रमुख टीवी शोज़ में शामिल हैं:
-श्री गणेश
-घर की लक्ष्मी बेटियां
-मन में है विश्वास
-मायका
-अदालत
-संसार
-धूप छांव
-क्या मुझसे दोस्ती करोगे
-ये प्यार ना होगा कम
इनमें से कई शोज़ उस दौर में टेलीविजन पर नंबर वन रहे और लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!