भगवा चोले के पीछे काली करतूतें! 15 दिन, 15 होटल और... सामने आए ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद के चौकाने वाले राज़

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 12:01 PM

shocking secrets of  dirty baba  chaitanya nanda revealed

दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर डर्टी बाबा के नाम से मशहूर चैतन्यानंद को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि बाबा गिरफ्तारी से पहले लगातार ठिकाना बदलता रहा और गतिविधियों पर नजर रखता रहा। फरारी के दौरान उसने कई साधुओं और आम भीड़ के बीच खुद को छिपा कर...

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर डर्टी बाबा के नाम से मशहूर चैतन्यानंद को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि बाबा गिरफ्तारी से पहले लगातार ठिकाना बदलता रहा और गतिविधियों पर नजर रखता रहा। फरारी के दौरान उसने कई साधुओं और आम भीड़ के बीच खुद को छिपा कर रखा।

ये भी पढ़ें- PM Modi ने लिखा Giorgia Meloni की किताब का फॉरवर्ड – ये है उनकी ‘Mann Ki Baat’! जल्द होगी भारत में लॉन्च

 

15  सस्ते होटलों में रुका-

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चैतन्यानंद फरारी के दौरान राजधानी और आसपास के करीब 15 सस्ते होटलों में रहा। उसने हमेशा ऐसे होटल चुने जहां CCTV कैमरा न लगे। होटल बुकिंग उसके चेले और करीबी सहयोगियों के जरिए की जाती थी ताकि उसका नाम सामने न आए।

PunjabKesari

साधुओं के बीच छुपा रहा बाबा

जांच में यह भी सामने आया कि चैतन्यानंद कई बार साधुओं के बीच छुपकर रहा। वह आम भीड़ में घुल-मिल कर पहचान से बचता था।

ये भी पढ़ें- शाह ने 'वोट चोरी' और 'वोट रेवड़ी' की बदौलत की 160 सीटों की बात, साजिश नाकाम होगी: कांग्रेस

 

पूछताछ में करता रहा टालमटोल

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बाबा बेचैनी और घबराहट दिखा रहा है। पुलिस के सवालों पर वह बार-बार कहता रहा कि “घबराहट हो रही है।” मोबाइल और डिजिटल सबूतों की जांच में भी उसने सहयोग नहीं किया और बार-बार पासवर्ड भूलने का बहाना बनाया।

डिजिटल डिवाइस जब्त

पुलिस ने बाबा के पास से तीन मोबाइल फोन और एक iPad जब्त किए हैं। सभी डिवाइसों को FSL (Forensic Science Lab) भेजा गया है। जांच में उम्मीद है कि बाबा की संपर्क सूची और गतिविधियों का असली खुलासा होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!