मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद, मुख्तार अंसारी के शव का इंतजार कर रहे लोग

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2024 08:51 PM

shops and markets closed in mohammadabad yusufpur

उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है। इस बीच, मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं तथा लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला शाम पौने पांच बजे गाजीपुर के लिए रवाना हो गया।
PunjabKesari
24 गाड़ियां काफिले में हैं
इस काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि शव के साथ एंबुलेंस में उमर अंसारी, निकहत अंसारी और दोनों चचेरे भाई बैठे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में हैं और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की हैं। मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम बांदा में किया गया जो मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही तथा वाराणसी आदि जिले के रास्ते उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा।

अंसारी के शव को दफनाने के लिए उसके पैतृक स्थान पर काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में गड्ढा खोदा गया है और अंतिम संस्कार का समय शव को लाए जाने के बाद तय किया जाएगा। इस बीच, गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने कहा कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के माता-पिता की कब्र हैं।
PunjabKesari
आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात
परिजनों के अनुसार, मुख्तार के शव को देर शाम तक लाए जाने की संभावना है। अंसारी परिवार के आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि दफनाने के लिए गड्ढा तैयार कर लिया गया है और परिजन बता रहे हैं कि शव को लाए जाने के बाद ही दफनाने का समय तय होगा। उनके अनुसार, परिवार के सदस्यों ने कहा कि यदि शव को रात 10 बजे तक लाना संभव होता है तो इसे शुक्रवार को ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा, अन्यथा यह शनिवार सुबह किया जाएगा।

बांदा मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में अंसारी के अधिवक्‍ता नसीम हैदर ने कहा था कि शव देर रात तक ही गाजीपुर पहुंचने की संभावना है और परिवार अंतिम संस्कार करने पर फैसला करेगा। बांदा पहुंचे उमर अंसारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनके पिता की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। उन्होंने मांग की कि पोस्टमॉर्टम दिल्‍ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के चिकित्सकों के दल से कराया जाना चाहिए।
PunjabKesari
उमर अंसारी ने पत्र में कहा, ''हमें बांदा के प्रशासन और चिकित्सकों के दल से न्याय मिलने का कोई भरोसा नहीं है।'' माफिया से नेता बना अंसारी बांदा जेल में बंद था। उसे बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने कहा, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई।''

लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे
इस बीच, मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हो गए हैं और लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं। मुहम्मदाबाद गाजीपुर जिले का तहसील मुख्यालय है, जहां लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। लोग युसूफपुर मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचने लगे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम ने कहा, ''लोग मर्माहत हैं। सहानुभूति में दुकानें बंद हैं। वह (मुख्तार अंसारी) सबके सुख-दुख में शामिल होते थे।'' उन्होंने कहा लोग अंतिम दर्शन करने के लिए मुख्तार अंसारी के शव का इंतजार कर रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं, स्थानीय दुकानदार अलगू कुशवाहा ने कहा, ''उनसे (मुख्तार अंसारी से) लोगों को सहानुभूति है।'' कुशवाहा ने कहा कि किसी ने दुकान बंद करने को नहीं कहा है, न किसी व्यापारी संगठन ने और न ही किसी दल ने लेकिन लोगों ने खुद से ही दुकानें बंद की हैं। वार्ड नंबर 25 लोहटिया के सभासद संजीव कुमार गिहार ने पत्रकारों से कहा कि किसी के कहने से नहीं, बल्कि सहानुभूति के चलते बाजार बंद है। हालांकि संजीव ने कहा, ''जैसी करनी-वैसी भरनी। 2004 में मेरा भाई मारा गया और मेरा अपहरण हुआ था।''

भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मोहम्मदाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रहे कृष्णानंद राय के भतीजे आनन्‍द राय ने पत्रकारों से कहा, ''भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।'' उन्होंने कहा कि यह भगवान का न्याय है। वर्ष 2005 में विधायक कृष्णानंद की राय की हत्या में अंसारी और उसके परिजनों को आरोपी बनाया गया था। इस बीच, कृष्‍णानंद राय की पत्नी व पूर्व विधायक अलका राय ने अपने बेटे पीयूष राय के साथ शुक्रवार को काशी विश्‍वनाथ पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

अलका राय ने कहा, ''हमको बाबा विश्वनाथ पर पूरा भरोसा था। आज योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) की वजह से न्याय मिला।'' हालांकि उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा दर्शन करने आती हूं।'' मुख्तार की मौत को विपक्षी दलों द्वारा साजिश बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह गलत बात है। उसने बहुत से बच्चों को अनाथ किया है। उसका अपने कुकर्मों के चलते अंत हुआ और इस धरती से बोझ खत्म हुआ।'' वहीं, पीयूष राय ने कहा कि विपक्ष को बोलने के लिए कोई मुद्दा चाहिए। उधर, मऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और चौतरफा पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
मऊ, गाजीपुर, बलिया समेत आसपास धारा 144 लगाई गई
एक अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर, बलिया समेत आसपास धारा 144 लगाई गई है। इस बीच, भदोही से मिली खबर के अनुसार, मुख्तार अंसारी की बांदा में मौत के बाद उसके शव को गाज़ीपुर ले जाए जाने के मद्देनजर भदोही जिले में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर पीएसी के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही जिले के तीन थानों में एक-एक प्लाटून अर्धसैनिक बल ‘सीमा सुरक्षा बल' को रिजर्व में रखा गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) भुवनेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रयागराज जिले की सीमा से भदोही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बलिया से मिली खबर के अनुसार, अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर से सटे बलिया जिले में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिलने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!