राहुल गांधी के सामने शीला दीक्षित-माकन के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Mar, 2019 10:24 AM

show differences between sheila dixit and ajay maken on aap alliance

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर मंगलवार को उस वक्त विराम लग गया जब कांग्रेस ने फैसला किया

नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावना को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर मंगलवार को उस वक्त विराम लग गया जब कांग्रेस ने फैसला किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में अकेले चुनाव लड़ेगी।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित तथा राज्य इकाई के दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल तकरीबन सभी नेताओं ने ‘आप’ के साथ तालमेल नहीं करने की राय जाहिर की।
PunjabKesari
जहां शीला दीक्षित ने आप के साथ गठबंधन पर विरोध किया तो वहीं अजय माकन केजरीवाल के साथ जाने के पक्ष में नजर आए। ऐसे में गठबंधन के मामले पर शीला दीक्षित और अजय माकन के बीच मंच पर ही तू-तू, मैं-मैं हो गई। शुरुआत में आप विरोधी रहे माकन ने बैठक में सबसे अलग राय रखी और कहा कि आज के हालात कुछ और हैं और अगर इस बार हम अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो इसका सीधा मतलब होगा कि भाजपा को सात सीटों का तोहफा देना।
PunjabKesari

शीला दीक्षित का कहना था कि कांग्रेस पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुई है और उसे दिल्ली में किसी के सहयोग की जरूरत नहीं है। राहुल भी पार्टी नेताओं के साथ सहमत नजर आए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत की राय के साथ जाएगी यानी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!