Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Apr, 2025 01:08 PM
श्रद्धालु और यात्री जो श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा और श्रीनगर के बीच सफर करते हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब कश्मीर जाने का सफर और भी सुलभ होने जा रहा है, क्योंकि 19 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को वंदे भारत...
नेशनल डेस्क: श्रद्धालु और यात्री जो श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा और श्रीनगर के बीच सफर करते हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब कश्मीर जाने का सफर और भी सुलभ होने जा रहा है, क्योंकि 19 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के संचालन से कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में तय की जा सकेगी, जबकि पहले यह यात्रा 6-7 घंटे में होती थी।
कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस – एक नई शुरुआत
यह वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा और श्रीनगर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। ट्रेन इस मार्ग पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, चेनाब रेल ब्रिज सहित कई सुरम्य और महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कश्मीर का दृश्यात्मक अनुभव भी मिलेगा।
समय और रूट की जानकारी
वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से सुबह चलेगी और दोपहर तक श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन श्रीनगर से शाम को चलेगी और रात तक कटरा पहुंच जाएगी। रूट में कटरा से उधमपुर, रामबन, बनिहाल, और अनंतनाग होते हुए ट्रेन श्रीनगर पहुंचेगी। हालांकि, ट्रेन के सटीक समय की घोषणा अभी बाकी है।
किराया क्या होगा?
कटरा और श्रीनगर के बीच की यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया दूरी और कोच की कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेयर कार का किराया लगभग 800 रुपये से 1,000 रुपये के बीच हो सकता है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यह 1,600 रुपये से 2,000 रुपये तक हो सकता है।