कच्छ में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क, PM मोदी बोले- 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Dec, 2020 04:20 PM

solar park will be bigger than singapore in kutch

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड एनर्जी पार्क की नींव रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड एनर्जी पार्क की नींव रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है, इससे किसानों को लाभ होगा। पीएम मोदी बोले कि इससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

PunjabKesari

दुनिया के सबसे बड़े एनर्जी पार्क का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात के कच्छ क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान विश्व के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क (नवीकरणीय ऊर्जा पार्क) का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने समुद्र के खारे पानी को पीने तथा अन्य उपयोग योग्य बनाने वाले चार डिसेलिनेशन प्लांट का भी कच्छ के धोरडो स्थित टेंट सिटी से ई-शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री भुज हवाई अड्डे से सीधे धोरडो पहुंचे और कच्छ की सरहद पर स्थित बड़े रण में सौर एवं पवन ऊर्जा के दुनिया के सबसे बड़े 30 हजार मेगावाट क्षमता का हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का वर्चुअल तरीके से भूमिपूजन किया। लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए के निवेश वाला यह संयंत्र 70 हज़ार हेक्टेयर से भी अधिक में फैला होगा और बहरीन और सिंगापुर जैसे देशों जितना बड़ा होगा। इससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने इस मौके पर कहा कि इससे हर साल पांच करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा जो 9 करोड़ पेड़ लगने के बराबर होगा। इस ग्रीन एनर्जी संयंत्र से बिजली का औसत ख़र्च कम करने में भी मदद मिलेगी। 

PunjabKesari

चार डिसेलिनेशन प्लांट का भूमिपूजन
समुद्र के खारे पानी को शुद्ध मीठे पानी में परिवर्तित करने वाले चार डिसेलिनेशन प्लांट का भी वर्चुअल तरीके से भूमिपूजन किया। ये कच्छ के मांडवी के गुंदियाली के अलावा सौराष्ट्र के गांधीवी-द्वारका, घोघा-भावनगर और सूत्रापाडा-सोमनाथ में स्थापित होंगे। इनकी क्षमता क्रमश: 10 करोड़ लीटर प्रतिदिन, 7 करोड़ लीटर, 7 करोड़ लीटर और 3 करोड़ लीटर प्रति दिन होगी। मांडवी का संयंत्र दो साल में पूरा होगा और इस पर 800 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  

PunjabKesari
दूध के चिलिंग प्लांट का भूमिपूजन
मोदी ने अमूल ब्रांड से जुड़ी कच्छ जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड यानी सरहद डेयरी की ओर से अंजार और भचाऊ के बीच 129 करोड़ रुपए की लागत से आकार लेने वाले दो लाख लीटर क्षमता वाले दूध के चिलिंग प्लांट का भूमिपूजन भी किया। इसकी क्षमता बाद में बढ़ा कर चार लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी। धोरडो में प्रधानमंत्री ने कच्छ के किसानों और वहां खेती करने वाले पंजाबी मूल के किसानों और स्थानीय हस्तकला कारीगरों से भी मिले।

PunjabKesari

बता दें कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब राज्य सरकार की ओर से 8.37 करोड़ रुपए की सहायता से कच्छ जिले में साल 2013-14 में दो लाख लीटर की प्रोसेसिंग क्षमता का पहला डेयरी प्लांट स्थापित किया गया था। पहले इस प्लांट के कच्चे दूध को गांधीनगर स्थित अमूल डेयरी में भेजा जाता था और वहां से प्रोसेस के बाद उसे वापस कच्छ भेजा जाता था। अब इस प्लांट के जरिए और दो लाख लीटर दूध तथा छाछ को प्रोसेस कर अमूल ब्रांड के तहत कच्छ में बेचा जाएगा। प्रधानमंत्री कच्छ के साल 2001 के विनाशकारी भूकंप प्रभावितों की स्मृति में भुज में तैयार हो रहे मेमोरियल पार्क की मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे और देर शाम वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!