iPhone के लिए बेची किडनी, अब दूसरी हुई फेल, अब जिंदगी भर चुकानी होगी इसकी कीमत

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 03:41 PM

sold kidney for iphone now the other one has failed

चीन के एक युवक वांग शांगकुन की गलती आज 14 साल बाद भी उसे सता रही है। जवानी में उसने एक ऐसी बड़ी भूल कर दी थी जिसका खमियाजा वह पूरी ज़िंदगी भुगतेगा। वांग ने महज़ 17 साल की उम्र में एक बड़ी गलती की थी।

नेशनल डेस्क: चीन के एक युवक वांग शांगकुन की गलती आज 14 साल बाद भी उसे सता रही है। जवानी में उसने एक ऐसी बड़ी भूल कर दी थी जिसका खमियाजा वह पूरी ज़िंदगी भुगतेगा। वांग ने महज़ 17 साल की उम्र में एक बड़ी गलती की थी।

Iphone खरीदने के लिए बेची थी किडनी-

साल 2011 में 17 साल के वांग ने iPhone 4 और iPad 2 खरीदने के लिए अपनी एक किडनी अवैध बाज़ार में बेच दी थी। इस किडनी के बदले उसे 20,000 युआन (लगभग ढाई लाख रुपये) मिले थे। वांग को लगा था कि वह एक किडनी के सहारे आराम से जी लेगा। लेकिन अब जो हुआ है, उसने वांग को हमेशा के लिए विकलांग बना दिया है।

ये भी पढ़ें- GST Rate Cut : सेल के मामले में टूटे 10 साल के रिकॉर्ड, दुकानदारों ने दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ सेल

 

दूसरी किडनी भी हुई फेल

आज 31 साल की उम्र में वांग शांगकुन पूरी तरह विकलांग हो चुके हैं। उनकी दूसरी किडनी भी फेल हो चुकी है और अब उन्हें पूरी ज़िंदगी डायलिसिस मशीन पर निर्भर रहना है। वांग की यह दर्दनाक कहानी सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रही है। इसकी वजह यह है कि iPhone 17 Pro जैसे नए मॉडल्स की ऊँची कीमतों के चलते कई युवा आज भी ऐसी ही गलती करने की कोशिश कर रहे हैं और अंग तस्करी करने वाले गिरोहों के संपर्क में आ रहे हैं। वांग की यह कहानी शायद उन युवाओं को चेतावनी देगी और उनकी अक्ल ठिकाने लाने में मदद करेगी।

कैसे हुई अवैध सर्जरी?

बात 2011 की है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले वांग अंग तस्कर के झांसे में आ गए थे। तस्कर ने लालच दिया कि एक किडनी बेचने पर ढाई लाख रुपये मिलेंगे। वांग ने सोचा, "दो किडनी तो बहुत हैं, एक से गुज़ारा हो जाएगा।"

ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली घटना: पहले उंगलियां काटीं, फिर कलाई चीरी और अंत में चाकू से किया वार! 3 साल का मासूम देखता रहा पिता की मौत का खौफनाक मंजर

 

वह हुनान प्रांत के एक छोटे शहर में पहुँचा, जहाँ एक असुरक्षित स्थानीय अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद उसे कोई सही देखभाल (पोस्ट-ऑपरेटिव केयर) नहीं मिली, बस उसकी किडनी निकाल ली गई। पैसे हाथ में आते ही वांग घर लौट आया। उसके हाथ में चमचमाते ऐपल गैजेट्स थे। लेकिन यह खुशी ज़्यादा दिन नहीं टिकी। कुछ ही महीनों में उनकी दूसरी किडनी में इंफेक्शन हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि ग़ैर-स्वच्छ सर्जरी की वजह से बैक्टीरिया फैल गया था। वांग को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा, जहाँ पता चला कि उनकी किडनी सिर्फ 25% ही काम कर रही है।

दूसरों को कर रहा जागरूक

अपनी इस गलती की वजह से वांग ने अपनी ज़िंदगी खराब कर ली, लेकिन अब वह दूसरों को जागरूक कर रहे हैं। आज भी कई युवा आईफोन या अन्य गैजेट्स के लिए ऐसी भयानक ग़लतियाँ कर रहे हैं। ऐसे में वांग अपनी कहानी के ज़रिए उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी तरह कोई और अपनी ज़िंदगी बर्बाद न करे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!