Edited By Radhika,Updated: 02 Oct, 2025 05:08 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 28-29 सितंबर की रात को घर जाने के लिए मदद मांग रही एक महिला के साथ 7 युवकों ने गैंगरेप किया।
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 28-29 सितंबर की रात को घर जाने के लिए मदद मांग रही एक महिला के साथ 7 युवकों ने गैंगरेप किया। मदद का बहाना बनाकर युवकों ने महिला के भरोसे का गलत फायदा उठाकर इस भयानक अपराध को अंजाम दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
ये भी पढ़ें- माता-पिता बने हैवान! 3 दिन के नवजात को पत्थर से दबाकर जंगल में छोड़ा! वजह सुन पैर तले खिसक जाएगी जमीन
सुनसान जगह पर ले जाकर की दरिंदगी
रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच महिला घर जाने के लिए मदद की तलाश में थी। तभी कुछ युवक उसके पास आए और उसे घर छोड़ने का भरोसा दिलाया। महिला उन पर विश्वास करके उनकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई, लेकिन युवकों ने उसे घर पहुँचाने के बजाय एक सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़े 7 आरोपी
सुबह होते ही महिला ने हिम्मत दिखाई और सीधे चांपा थाने जाकर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस तुरंत हरकत में आई, केस दर्ज किया और जाँच शुरू कर दी।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच में सात मोटरसाइकिल पर सात युवकों की तस्वीरें मिलीं। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने सातों आरोपियों की पहचान की और एक-एक करके सबको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र लगभग 19 साल है और वे चांपा के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम प्रदीप मनहर, शिवम बंजारे, कृष्ण खूंटे, अनिल महिलांगे, सूरज टंडन, दीपेश कुमार कुर्रे और शानू मीरझा बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- SBI Loan: 22 लाख का लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ? SBI ने बताई पूरी डिटेल!
शहर में निकाला गया आरोपियों का जुलूस
पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे और मौका देखकर उन्होंने यह गलत काम किया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध पर कड़ा रुख अपनाया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सातों आरोपियों का जुलूस पूरे शहर में निकाला ताकि समाज को एक सख्त संदेश दिया जा सके कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस निकालने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।