कोलकाता हवाईअड्डे पर रन-वे से फिसला स्पाइसजेट का विमान, बड़ा हादसा टला

Edited By Yaspal,Updated: 02 Jul, 2019 09:44 PM

spicejet plane crashes over runway from kolkata airport big accident

स्पाइस जेट का एक विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान रनवे से फिसल गया। इस वजह से रनवे की चार लाइट क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। विमान एसजी-275...

नई दिल्लीः स्पाइस जेट का एक विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान रनवे से फिसल गया। इस वजह से रनवे की चार लाइट क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। विमान एसजी-275 पुणे से यहां आ रहा था। यह उतरने के दौरान रनवे 19 एल के दाहिने तरफ फिसल गया।
PunjabKesari
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान विमान रनवे के दाहिने तरफ फिसल गया क्योंकि बारिश की वजह से रनवे गीला था। पायलट ने सही कदम उठाया और विमान को सेंटर लाइन में ले आए। बयान में बताया गया, ‘‘ चार रनवे लाइट इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गए। यात्री सामान्य तरीके से विमान से उतर गए। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।''
PunjabKesari
भारतीय नागर विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए ने खराब मौसम में लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की कई घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को एयरलाइनों को सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए। डीजीसीए ने एक सर्कुलर में कहा कि मानसून के दौरान विमानों के संचालन में चुनौतियां आती है जिसके कारण लंबे समय से दिक्कतें आ रही हैं।
PunjabKesari
एयरलाइनों को विभिन्न दिशा-निर्देश जारी करते हुए सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘विमान के क्रू सदस्यों को विपरीत मौसम में संचालन के दौरान विमान की रुकावटों और उड़ान भरने/लैंडिंग के बारे में अच्छी तरह परिचित होना चाहिए।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!